Jalandhar News: जालंधर जिले में 30 मई से 1 जून तक ड्राई डे घोषित, पढ़ें डीसी का आदेश

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Dry day declared in Jalandhar district – पंजाब में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव और 4 जून को होने वाली मतगणना के मद्देनजर जालंधर के डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने 30 मई शाम 6 बजे से लेकर 1 जून को मतदान समाप्ति तक 48 घंटे की अवधि के लिए जालंधर जिले में ड्राई डे घोषित किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ड्राई डे के दौरान 01-06-2024 को और उसके बाद मतगणना के दिन 04-06-2024 को जिला जालंधर मतदान क्षेत्र में किसी होटल, खाने के घर, शराबखाने, दुकान या किसी अन्य सार्वजनिक या निजी स्थान पर कोई भी शराब या इसी प्रकार का कोई अन्य मादक पदार्थ नहीं बेचा, परोसा या वितरित नहीं किया जाएगा।

शराब बेचने की अनुमति नहीं

उन्होंने यह भी बताया कि शराब बेचने/परोसने वाली किसी भी शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लब और अन्य प्रतिष्ठानों को उपरोक्त दिनों में किसी को भी शराब बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस को आदेश, सख्ती से लागू हो नियम

इसी प्रकार क्लब, स्टार होटल, रेस्तरां आदि और किसी के द्वारा चलाए जा रहे होटल, भले ही उन्हें शराब रखने और आपूर्ति करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के लाइसेंस जारी किए गए हों, उन्हें भी इन दिनों शराब परोसने की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह, बिना लाइसेंस वाले परिसर में शराब के भंडारण पर प्रतिबंध को आबकारी कानून के तहत सख्ती से लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पंजाब में पोलिंग बूथों पर तम्बाकू सेवन पर पाबंदी

इस आदेश की आवश्यकता को देखते हुए, इसे आम जनता के नाम एकतरफा पारित किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर, जालंधर/एस.एस.पी. (ग्रामीण), जालंधर, डिप्टी कमिश्नर, आबकारी, जालंधर जोन, सहायक कमिश्नर, आबकारी, जालंधर-1 और जालंधर -2 इस आदेश का लागू करना सुनिश्चित करेंगे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *