Yogi Adityanath: प्रचार के आखिरी दिन पंजाब और हिमाचल में गरजेंगे यूपी के CM योगी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर/लखनऊ। Yogi Adityanath: Lok Sabha Election- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) व पंजाब (Punjab) के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सातवें चरण के प्रचार के आखिरी दिन वे चार रैलियों में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव

आपको बता दें कि पहली जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा। योगी आदित्यनाथ अब तक कुल 12 राज्यों में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में प्रचार कर कुल 13 राज्यों में वे कमल खिलाने की अपील करेंगे।

पहले हिमाचल प्रदेश जाएंगे सीएम योगी

CM Yogi Adityanath गोरखपुर से चुनावी दौरे पर निकलेंगे। वे पहली जनसभा हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर करेंगे। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतारा है। योगी आदित्यनाथ जनसभा कर उनके लिए वोट मांगेंगे।

हमीरपुर में अनुराग की रैली करेंगे

इसके बाद योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के पक्ष में जनसभा करेंगे। हिमाचल प्रदेश में रैली कर योगी आदित्यनाथ कुल 13 राज्यों में भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प दिलाएंगे।

पंजाब में भी दो सीटों पर करेंगे प्रचार

हिमाचल प्रदेश के बाद योगी आदित्यनाथ पंजाब आएंगे। यहां की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट के लिए जनसभा करेंगे। यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. सुभाष शर्मा के लिए वोट की अपील करेंगे।

ये भी पढ़ें- :-Weather Forecast Update: पंजाब के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी, इन इलाकों में बारिश के आसार

सातवें चरण की आखिरी जनसभा योगी आदित्यनाथ लुधियाना लोकसभा सीट के लिए करेंगे। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने इस बार रवनीत सिंह बिट्टू को कमल निशान पर चुनाव में उतारा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *