Jalandhar News: सुशील रिंकू ने डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख स्वामी निरंजन दास जी से लिया जीत का आशीर्वाद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Lok Sabha Election – भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जालंधर लोकसभा (Jalandhar Lok Sabha) से उम्मीदवार सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने आज डेरा सचखंड बल्लां (Dera Sachkhand Ballan) पहुंचकर डेरे के प्रमुख स्वामी निरंजन दास जी से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव

सुशील रिंकू ने कहा कि बाबा जी की अपार कृपा दृष्टि और मेहर हमेशा ही मुझ पर रहती है। सुशील रिंकू ने कहा कि इस पवित्र स्थल पर आकर मुझे हमेशा अत्यंत खुशी और सुकून की अनुभूति मिलती है। उन्होंने कहा कि डेरा सचखंड बल्लां ने समाज सेवा और लोगों को धर्म का मार्ग दिखाने के लिए हमेशा ही मील के पत्थर स्थापित किए है।

जालंधर वासियों की मंगल कामना की अरदास की

इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और सभी जालंधर वासियों की मंगल कामना की अरदास की। सुशील रिंकू ने इस अवसर पर बाबा जी को अवगत करवाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज घोषणा की आदमपुर एयरपोर्ट का नामकरण श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : पंजाब में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, 13 जगहों पर रेड में 3 करोड़ रुपए जब्त

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुगलकाबाद में श्री रविदास महाराज का भव्य मंदिर का निर्माण करवाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आज हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे लोगों की बुलंद आवाज को केंद्र सरकार द्वारा अमली जामा पहनाया जायेगा।





728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *