डेली संवाद, जालंधर। Weather Update: पंजाब (Punjab Weather) के कुछ इलाकों में लू (Heat Wave) चलने और कुछ इलाकों में बारिश (Rain) व तेज हवाएं चलने का अलर्ट (Alert in Punjab) जारी हुआ है। ये अलर्ट मौसम विभाग (IMD) ने आज सुबह जारी किया है। सूबे के का मालवा क्षेत्र जहां लू से तप रहा है, वहीं माझा व दोआबा में बारिश से राहत के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार अब कुछ दिन राहत भरे रहने वाले हैं। 4 जून तक राज्य में मिलाजुला असर देखने को मिलेगा, जबकि 5 जून से स्थिति सामान्य हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात मानसा, संगरूर, बरनाला व बठिंडा में मौसम में हल्का बदलाव हुआ। लेकिन आज इन इलाकों में लू का अलर्ट है।
इन जिलों में लू का अलर्ट
इनके अलावा मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, बरनाला, लुधियाना में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर व नवांशहर में लू के साथ बारिश व तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कब मिलेगी हीटवेव से राहत?
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के मालवा के 10 जिलों में 3 जून को हालात सामन्य होने के आसार हैं, यही हालात 4 जून तक जारी रहेंगे। जबकि 3-4 जून के लिए दोआबा व माझा के अन्य 13 जिलों में बारिश व तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच जून तक पूरे पंजाब में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में पोलिंग बूथ पर APRO की मौत, AAP नेताओं के खिलाफ FIR
कब होगा मानसून एक्टिव?
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार जून अंत तक पंजाब में मानसून के एक्टिव होने के आसार बन रहे हैं। 25 से 30 जून के बीच में मानसून पंजाब में दाखिल हो जाएगा। जिसके बाद पंजाब को लू के थपेड़ों से राहत मिल जाएगी, लेकिन चिप-चिपाती गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा।