Punjab News: पंजाब में 117 केन्द्रों पर होगी वोटों की गिनती- सिबिन सी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Chief Electoral Officer of Punjab Sibin C) ने बताया कि लोक सभा मतदान के लिए वोटों की गिनती 4 जून, 2024 को सुबह 8ः00 बजे शुरू होगी और अलग-अलग राज्यों के आल इंडिया सर्विसिज और सिवल सर्विसिज काडर के कुल 64 काऊंटिंग ऑबज़रवरों द्वारा वोटों की गिनती की निगरानी की जायेगी।

यह भी पढ़ें: जीवन के हर मोड़ पर जीत, पढें सांसद सुशील रिंकू का सियासी सफर

इन अधिकारियों को यह यकीनी बनाने के लिए कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा- निर्देशों की सख़्ती से पालना करते निष्पक्ष, कुशल और पारदर्शी ढंग के साथ वोटों की गिनती को यकीनी बनाया जाये।

117 गिनती केंद्र स्थापित

गिनती केन्द्रों के बारे जानकारी देते हुये सिबिन सी ने बताया कि राज्य में 27 अलग-अलग स्थानों पर 48 इमारतों में कुल 117 गिनती केंद्र स्थापित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से ज़्यादातर स्थान जिला हैडक्वाटर पर स्थित हैं।

इसके अलावा 7 स्थान जिला हैडक्वाटर से बाहर अर्थात अजनाला, बाबा बकाला, अबोहर, मलोट, धुरी, छोकरा राहों- नवां शहर और ख़ूनी माजरा (खरड़) में स्थित है। उन्होंने आगे बताया कि जिला हैडक्वाटर संगरूर और नवांशहर में गिनती नहीं करवाई जायेगी।

दोहरे लॉक सिस्टम से निगरानी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन गिनती केन्द्रों में स्ट्रांग रूम में रखी गई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (EVM) की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इन स्ट्रांग रूमों में दोहरे लॉक सिस्टम और सीसीटीवी निगरानी के ज़रिये सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किये गए हैं।

EVM Strong Room in Punjab
EVM Strong Room in Punjab

उन्होंने आगे बताया कि राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि और अधिकारित कर्मचारी हरेक स्ट्रांग रूम के बाहर लगाई गई एलईडी स्क्रीनों, जिनमें स्ट्रांग रूम के आसपास की लाइव फुटेज़ देखी जा सकती है। इसके अलावा यहां आने वाले हरेक व्यक्ति का रिकार्ड रखने के लिए आन-ड्यूटी कर्मचारियों द्वारा एक विज़टर रजिस्टर लगाया गया है।

त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली कायम

इसके साथ ही सभी प्रोटोकोलों की सख़्ती के साथ पालना को यकीनी बनाने के लिए रोज़मर्रा के आधार पर अधिकारियों द्वारा स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है। गिनती केन्द्रों की सुरक्षा के बारे बात करते हुये सिबिन सी ने बताया कि इन केन्द्रों के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली कायम की गई है।

CCTV in Strong Room
CCTV in Strong Room

यह भी पढ़ें: कौन है पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन, जो करने जा रही हैं शहबाज के साथ शादी

उन्होंने बताया कि गिनती केन्द्रों तक पहुँच पर सख़्त पाबंदी के साथ उचित सुरक्षा इंतज़ाम किये गए हैं और सिर्फ़ मान्यता प्राप्त या अधिकारित व्यक्तियों को ही अंदर दाखि़ल होने की अनुमति है। गिनती केन्द्रों की व्यापक निगरानी को यकीनी बनाने के लिए सी. सी. टी. वी. कैमरे लगाए गए हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *