Lok Sabha Election Results: जालंधर से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी तो संगरूर से AAP के मीत हेयर जीते, पढ़ें अन्य सीटों की रिपोर्ट

Daily Samvad
2 Min Read
Meet Hayer

डेली संवाद, चंडीगढ़। Lok Sabha Election Results: पंजाब में AAP और कांग्रेस की पहली जीत हो गई है। पहली जीत संगरूर से AAP उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर की हुई है। जालंधर में कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी 1.74 लाख वोट से जीत हासिल की है। काउंटिंग सेंटर के बाहर चन्नी के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: कौन है पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन, जो करने जा रही हैं शहबाज के साथ शादी

वहीं संगरूर से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर चुनाव जीत गए हैं। यहां भी समर्थक रोड शो निकालने के लिए ट्रक लेकर पहुंच गए हैं।

Environment and Science Technology Minister Gurmeet Singh Meet Hayer

दो निर्दलीय सबसे आगे

वहीं खडूर साहिब से निर्दलीय अमृतपाल सिंह और फरीदकोट सर्बजीत सिंह खालसा आगे चल रहे हैं। इसके अलावा, फिरोजपुर और पटियाला सीट पर कड़ी टक्कर चल रही है।

मतगणना के लिए हर सीट पर 9 सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 15000 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए 12 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

Charanjit Singh Channi Won
Charanjit Singh Channi Won

अब तक ये है रुझान

कांग्रेस-7

गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा 33993 वोटों से आगे, अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला 30250 वोटों से आगे, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग 26701 वोटों से आगे, फतेहगढ़ साहिब से डॉ. अमर सिंह 31812 वोटों से आगे, फिरोजपुर से शेर सिंह घुबाया 1831 वोटों से आगे, पटियाला से डॉ. धर्मवीर गांधी 10881 वोटों से आगे।

AAP- 3

होशियारपुर से डॉ. राजकुमार चब्बेवाल 37258 वोटों से आगे आनंदपुर से मालविंदर सिंह कंग 10930 वोटों से आगे संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर 163621 वोटों से जीते।

शिअद- 1

बठिंडा से हरसिमरत बादल 51928 वोटों से आगे

निर्दलीय- 2

खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह 123986 वोटों से आगे

फरीदकोट सर्बजीत सिंह खालसा 55825 वोटों से आगे















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *