Canada PR Points Cut off : कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है ,जाने पूरी खबर

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, कनाडा। Canada PR News : कनाडा पीआर (PR in Canada) के लिए प्वाइंट्स कटऑफ की जानकारी 1 जून 2024 को जारी की गई। इस बार की कटऑफ में कुछ बदलाव किए गए हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

Canada pr Points Cut off

कनाडा पीआर (Canada PR) के लिए एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम (Entry Program) के तहत उम्मीदवारों को चुना जाता है। इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए न्यूनतम प्वाइंट्स की आवश्यकता होती है। इस बार की कटऑफ 486 प्वाइंट्स पर तय की गई है। इसका मतलब है कि जिन उम्मीदवारों के 486 या उससे अधिक प्वाइंट्स हैं, उन्हें पीआर के लिए चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से BJP की करारी हार

क्या है एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम?

एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम कनाडा की सरकार द्वारा संचालित एक प्रणाली है। इसके तहत कुशल कामगारों को कनाडा में स्थायी निवास का अवसर मिलता है। इसमें तीन प्रमुख प्रोग्राम शामिल होते हैं – फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम, फेडरल स्किल्ड ट्रेड्स प्रोग्राम, और कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास।

कैसे तय होती है कटऑफ?

canada news
Canada news

कटऑफ प्वाइंट्स को विभिन्न कारकों के आधार पर तय किया जाता है। इसमें उम्र, शिक्षा, काम का अनुभव, अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा का ज्ञान, और अन्य योग्यताएं शामिल होती हैं। सभी आवेदकों को एक स्कोर दिया जाता है, जिसे कंप्रीहेंसिव रैंकिंग सिस्टम (CRS) स्कोर कहा जाता है। हर ड्रॉ में एक निश्चित स्कोर के उम्मीदवारों को चुना जाता है।

https://twitter.com/environmentca/status/1793312080562446651

पिछले कुछ महीनों में कटऑफ प्वाइंट्स में गिरावट देखी गई है। पहले की कटऑफ प्वाइंट्स 490 से अधिक थी, जो अब 486 प्वाइंट्स पर आ गई है। इससे कई उम्मीदवारों के लिए पीआर पाने की संभावना बढ़ गई है।

उम्मीदवारों के लिए आवश्यकताएँ

कनाडा पीआर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ तैयार करने होते हैं। इनमें पासपोर्ट, शैक्षिक प्रमाण पत्र, काम का अनुभव प्रमाण पत्र, भाषा प्रवीणता परीक्षा का परिणाम आदि शामिल होते हैं। इसके अलावा, कुछ उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा और पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी जमा करने की आवश्यकता होती है।

कनाडा पीआर पाने के लाभ

कनाडा से जुड़ी खबरें,canada news
Canada news

कनाडा पीआर पाने के कई लाभ होते हैं। इसमें उम्मीदवारों को कनाडा में स्थायी रूप से रहने और काम करने का अधिकार मिलता है। इसके अलावा, पीआर धारक अपने परिवार को भी कनाडा ला सकते हैं। उन्हें कनाडा की सरकारी सेवाओं का लाभ भी मिलता है, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा।

उम्मीदवारों के लिए सुझाव

जो उम्मीदवार कनाडा पीआर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने CRS स्कोर को सुधारने के लिए मेहनत करनी चाहिए। इसके लिए वे अपनी शैक्षिक योग्यता को बढ़ा सकते हैं, काम के अनुभव को सुधार सकते हैं, और भाषा प्रवीणता में सुधार कर सकते हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *