Pakistan vs Canada: कनाडा से आज भिड़ेगी पाक की बाबर सेना, ‘करो या मरो’ के हालात

Daily Samvad
3 Min Read
cricket match

न्यूयॉर्क/कनाडा। Pakistan vs Canada: 2024: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) और कनाडा (Canada) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क (New York) के नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। बाबर आजम की टीम के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या का मनाया गया जश्न, निकाली गई झांकी

दरअसल, अगर आज पाकिस्तान की टीम नहीं जीती तो फिर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। बाबर सेना अभी तक इस विश्व कप में जीत का खाता नहीं खोल सकी है। पाकिस्तान को पहले यूएसए ने शिकस्त दी और फिर भारत ने करीबी मुकाबले में हरा दिया। ऐसे में आज पाकिस्तान की टीम अपनी पहली जीत की कोशिश में रहेगी।

जानिए पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान और कनाडा का मुकाबला भी नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। यहां अभी तक लो स्कोरिंग मैच ही देखने को मिले हैं। इसी मैदान पर भारतीय टीम ने 119 रन डिफेंड किए तो दक्षिण अफ्रीका ने 113 रन सेव कर लिए। आज भी एक लो स्कोरिंग मैच की उम्मीद है।

यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

पाकिस्तान और कनाडा के मैच को भी आप मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं। दरअसल, हॉटस्टार एप 2024 टी20 वर्ल्ड के सभी मैचों का फ्री में स्ट्रीम कर रहा है। वहीं टीवी पर आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

पाकिस्तान टीम में बदलाव संभव

टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान बाबर आजम आज प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकते हैं। उस्मान खान की टीम से छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा इमाद वसीम को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। अबरार अहमद और सैम अयूब को मौका मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: जालंधर की IBT Overseas Education के हरप्रीत और प्रदीप के खिलाफ FIR

इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज आजम खान की भी वापसी की उम्मीद है। कनाडा के खिलाफ सैम अयूब और मोहम्मद रिजवान पारी की आगाज कर सकते हैं। इसके अलावा तीन नंबर पर कप्तान बाबर आजम खेलते दिख सकते हैं। वहीं टीम 4 तेज गेंदबाज और स्पिनर के साथ उतर सकती है।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिज़वान, सैम अयूब, बाबर आजम, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम/आजम खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर

कनाडा की संभावित प्लेइंग इलेवन

एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा, डिलन हेलिंगर, साद बिन जफर, जुनाई सिद्दीकी, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *