Job in Punjab: पंजाब में खाली पदों को भरने के लिए विशेष मुहिम शुरु करेगी मान सरकार

Daily Samvad
3 Min Read
GOVERNMENT-JOBS

डेली संवाद, चंडीगढ़। Job in Punjab: Punjab News – राज्य में सभी के लिए समान मौके प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Cm Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार दिव्यांग व्यक्तियों के लिए खाली आरक्षित पदों को भरने के लिए एक विशेष मुहिम शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें: पंजाब में पुलिस भर्ती घोटाला, 102 युवाओं से 26 लाख की ठगी

आर. पी. डब्ल्यू. डी. एक्ट 2016 की धारा 34 के अंतर्गत सरकार ने अलग-अलग विभागों में सीधी भर्ती और तरक्की दोनों में पी. डब्ल्यू. डी. के लिये 4 प्रतिशत आरक्षण रखा गया है।

Bhagwant-Mann
Bhagwant-Mann

बैकलॉग का पता लगाया गया

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब के सभी विभागों में रोस्टर रजिस्टर की तस्दीक करने के उपरांत दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित पदों के बैकलॉग का पता लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि अलग-अलग विभागों, निगमों और बोर्डों की रिपोर्टों अनुसार सीधी भर्ती के लिए 1721 पद और तरक्की के लिए 536 पद उपलब्ध हैं।

baljit-kaur
baljit-kaur

भर्ती के लिए बोर्ड को भेज दिया जायेगा

मंत्री ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस बैकलॉग जानकारी की पुष्टि और तस्दीक करने के लिए राज्य के सभी विभागों तक पहुँच की है। इसके उपरांत यह डाटा इन पदों के लिए योग्य व्यक्तियों की भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया जायेगा।

मंत्री ने आगे बताया कि 87 विभागों, कारपोरेशनों और बोर्डों ने अपने बैकलाग पदों सम्बन्धी जानकारी सांझा की है। उन्होंने कहा कि बाकी विभागों से डाटा एकत्रित करने और तस्दीक करने के लिए यत्न जारी हैं।

सत्यापित प्रक्रिया को तुरंत मुकम्मल किया जाये

सबसे अधिक बैकलाग पदों वाले विभागों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, डायरैक्टर पब्लिक हिदायतें (एलिमेंट्री), और डायरैक्टर पब्लिक हिदायतें (सेकंडरी) शामिल हैं।

JOBS
JOBS

कैबिनेट मंत्री ने समय पर तस्दीक प्रक्रिया की महत्ता पर ज़ोर देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग (अपंगता सैल) को विशेष तौर पर हिदायत की है कि सत्यापित प्रक्रिया को तुरंत मुकम्मल किया जाये।

सामाजिक भलाई सम्बन्धी मापदंड स्थापित

इस पहलकदमी से इन पदों को भरने की प्रक्रिया में तेज़ी आयेगी और पंजाब में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रोज़गार के मौके बढ़ेंगे। यह पहलकदमी दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों का समर्थन करने के प्रति पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें:  जालंधर के GST भवन में लगी आग से कई फाइलें जलकर राख

डा. बलजीत कौर ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए इन बैकलाग पदों को भर कर, पंजाब सरकार का उद्देश्य रोज़गार के बराबर मौके पैदा करने और सामाजिक भलाई सम्बन्धी मापदंड स्थापित करना है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *