Indian Railway Rules: क्या ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर पकड़ सकते है दूसरी ट्रेन? यहां जाने

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Indian Railway Rules: भारत में ट्रेन से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। ट्रेन का सफर लाखों-करोड़ों लोगों से जुड़ा है। यही वजह है कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की हर छोटी से छोटी परेशानी को ध्यान में रखते हुए एक समाधान पेश करता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में एजुकेशन का खर्च, भारतीय छात्रों की पहुंच से बाहर 

ट्रेन छूट जाने पर टिकट के साथ दूसरी ट्रेन ली तो जा सकती है, लेकिन इसे लेकर भी भारतीय रेलवे (Indian Railyway) की ओर से कुछ नियम तय किए गए हैं।

जनरल टिकट के साथ ले सकते हैं दूसरी ट्रेन

भारतीय रेलवे के नियमों (Indian Railway Rules) के मुताबिक, अगर यात्री के पास जनरल टिकट है तो वह दूसरी ट्रेन से सफर (Without Train Ticket Travel) कर सकता है। लेकिन, इसके लिए ट्रेन की कैटेगरी भी मायने रखेगी।

वहीं, अगर यात्री के पास रिजर्व वाला टिकट है तो यह नियम बदल जाता है। रिजर्व टिकट के साथ ट्रेन छूट जाने पर दूसरी ट्रेन से सफर नहीं किया जा सकता है। अगर ऐसा किया जाता है तो पकड़े जाने पर आपसे जुर्माना वसूला जाएगा।

ट्रेन छूट जाए तो क्या करें

दरअसल, कई बार कुछ गंभीर स्थितियों की वजह से ट्रेन छूट जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे टिकट का पैसा वापस देने की भी सुविधा पेश करती है।

ट्रेन छूट जाए तो टिकट रिफंड के लिए क्लेम करना होता है। हालांकि, इसके लिए भी भारतीय रेलवे की शर्तों का ध्यान रखा जाता है। जैसे कि एक बार चार्ट तैयार हो जाए और इसके बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो आपका पैसा रिफंड नहीं होगा।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *