Jalandhar By Poll: जालंधर में उपचुनाव के लिए आज से नामांकन, उम्मीदवार की घोषणा नहीं, AAP से स्टीवन कलेर की चर्चा तेज

Daily Samvad
6 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र (Jalandhar West Assembly Constituency) के उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इसके बावजूद अभी तक किसी भी सियासी दल ने उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। वहीं, इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से स्टीवन कलेर प्रबल दावेदार के रूप में चर्चा में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में एजुकेशन का खर्च, भारतीय छात्रों की पहुंच से बाहर 

आम आदमी पार्टी के देहात के कनवीनर स्टीवन कलेर जालंधर के बड़े उद्योगपति हैं। स्टीवन कलेर की पत्नी और बेटी IAS अफसर है। स्टीवन कलेर पिछले कई साल से AAP में जमीनी स्तर के नेता हैं, जो गरीबों और वंचितों के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ स्टीवन कलेर

स्टीफन कलेर की हाईकमान के साथ बैठक

सूत्र बता रहे हैं कि स्टीवन कलेर की दिल्ली हाई कमान और चंडीगढ़ हाईकमान के साथ मीटिंग हो चुकी है। जिससे लगभग लगभग उनके नाम की मंजूरी मिल चुकी है। स्टीवन कलेर की जहां कारोबारी लाबी में अच्छी पकड़ हैं, वहीं बूटा मंडी से लेकर बस्तियात इलाके में इनकी जडें गहरी हैं।

स्टीवन कलेर, दलित नेता अविनाश चंद्र के भाई हैं, अविनाश चंद्र अकाली-भाजपा सरकार में चीफ पार्लियामेंट्री सैक्रेटरी रहे हैं। उनकी दोआबा के दलितों में अच्छी पकड़ है। स्टीफन कलेर और उनके परिवार पर डेरा सचखंड बल्ला का भी आशीर्वाद है।

Sheetal-Angural
Sheetal-Angural

शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट

आपको बता दें कि जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है। शीतल अंगुराल अब भारतीय जनता पार्टी में हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जून है। 15 और 16 जून को साप्ताहिक अवकाश की वजह से नामांकन नहीं होगा।

संसदीय चुनाव के दौरान जालंधर वेस्ट हलके में कांग्रेस 1557 वोट से लीड लेने में कामयाब रही थी। भाजपा यहां पर दूसरे नंबर पर रही थी जबकि आम आदमी पार्टी काफी पिछड़ते हुए तीसरे नंबर पर आई थी। जिससे आप को यहां कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

कांग्रेस से अश्वनी जंगराल चर्चा में

उम्मीदवार तलाश करने में कांग्रेस पार्टी सबसे आगे नजर आ रही है और अब तक 15 आवेदन मिल चुके हैं। जालंधर संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं के साथ दो बार मीटिंग कर चुके हैं।

Ashwani Jhangral
Ashwani Jhangral

कांग्रेस की तरफ से अश्वनी जंगराल, सुरिंदर कौर, पवन कुमार समेत कई नेताओं के नाम चर्चा में है। फिलहाल अश्वनी जंगराल के नाम की चर्चा ज्यादा है। क्योंकि जंगराल ने लोकसभा चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

पूर्व सांसद रिकू की पत्नी भी चर्चा में

भारतीय जनता पार्टी भी यहां पर प्रमुख दावेदार हैं। भाजपा की जिला कोर कमेटी में उम्मीदवार तय करने के लिए चर्चा की है। जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में शीतल अंगुराल सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं हालांकि उनकी पूर्व सांसद सचिव रिंकू की पत्नी डॉक्टर सुनीता रिंकू और पूर्व सांसद चौधरी संतोख सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर चौधरी का नाम भी चर्चा में है।

Sushil-Rinku-Jalandhar
सुशील रिंकू अपनी पत्नी सुनीता रिंकू के साथ

शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के उप चुनाव लड़ने पर अभी संशय बरकरार है। अकाली दल का जब भाजपा के साथ गठबंधन था तो भाजपा यहां से चुनाव लड़ती थी। जब बसपा से गठबंधन हुआ तो यह सीट बसपा के खाते में थी। अकाली दल ने यहां पर हलका इंचार्ज तक नियुक्त नहीं किया है।

चुनाव आयोग का शैड्यूल

आज से नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। इसके लिए जालंधर डेवलेपमेंट अथारिटी (JDA) के एस्टेट अफसर (EO) के पास नामांकन किया जा सकता है। ईओ ही रिटर्निंग अधिकारी हैं। इनके पास 14 जून से 21 जून, 2024 तक सुबह 11.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक नामांकन भरे जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: पंजाब में लोहा इंडस्ट्री पर संकट, सरकार ने ठोका लाखों का जुर्माना

निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक नामांकन की पड़ताल 24 जून ( सोमवार) को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख़ 26 जून ( बुधवार) है। मतदान 10 जुलाई, 2024 ( बुधवार) को होगा और मतगणना 13 जुलाई, 2024 (शनिवार) को होगी।

HIMANSHU-AGGARWAL IAS
HIMANSHU-AGGARWAL IAS

अवकाश के दिन नामांकन नहीं

उन्होंने आगे बताया कि मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि 15 जून, 2024 को तीसरा शनिवार होने के कारण नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट, 1881 के अंतर्गत छुट्टी नहीं है, इस लिए उस दिन नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास पेश करके दाख़िल किए जा सकते है।

16 जून, 2024 रविवार होने के कारण नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट, 1881 के अंतर्गत छुट्टी है और इस दिन नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास पेश नहीं किए जा सकते है। इसी तरह 17 जून, 2024 को नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट, 1881 अधीन ईद- उल- ज़ूहा ( बकरीद) की छुट्टी होने के कारण उस दिन नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास पेश नहीं किए जा सकते है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *