Punjab News: पंजाब में महंगी हुई बिजली, 16 जून से लागू होंगे नए रेट, पढ़ें बिजली की नई दरें

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: Electricity has become expensive in Punjab – पंजाब में बिजली महंगी हो गई है। बिजली की कीमतों में वृद्धि का फैसला स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने लिया है। स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (State Electricity Regulatory Commissions) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के नए टैरिफ चार्ज निर्धारित कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: NEET में 67 टॉपर! कैसे हुआ? पेपर लीक का सच क्या है? पूरी कहानी पढ़े

इसके अनुसार घरेलू के प्रति यूनिट 10 से 12 पैसे और इंडस्ट्रियल के 15 पैसे तक रेट बढ़ाए गए हैं। वहीं ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए बिजली की दर में 15 पैसे बढ़ोतरी की गई है। नए आदेश पंजाब में 16 जून से लागू होंगे। यह आदेश एक साल के लिए रहेंगे। इस दौरान सभी कैटेगरी के रेटों में बदलाव होगा।

punjab-electricity
punjab-electricity

हर परिवार को एक महीने 300 यूनिट फ्री बिजली

आपको बता दें कि पंजाब में हर परिवार को एक महीने 300 यूनिट और दो महीने में 600 यूनिट बिजली फ्री मिलती है। अगर कोई परिवार 600 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च कर लेता है तो उससे पूरा बिल वसूला जाता है। अगर ऐसे हुआ तो उपभोक्ता को बढ़ी हुई दर का बिजली बिल देना होगा।

अब 30 से 40 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे

नए रेट के हिसाब हर परिवार को अब 30 से 40 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। घरेलू कैटेगरी में 7 किलोवाट से लेकर 50 किलोवाट तक कोई पैसा नहीं बढ़ाया है। इस कैटेगरी में अधिकतर मिडल क्लास और हाई क्लास आती है. जो पहले से 5.34 रुपए से लेकर 7.75 प्रति यूनिट भुगतान कर रहे हैं।

Electricity Rate Punjab
Electricity Rate Punjab

अगर सारे टैक्स मिला दिए जाएं तो 10 रुपए के करीब यह यूनिट बनती है। इसके साथ नॉन रेजिडेंशियल सप्लाई के रेटों में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसमें 7 किलोवाट तक 6.91 से 7.75 रुपए प्रति यूनिट रेट है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *