डेली संवाद, शिमला | Shimla हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla), हर साल हजारों सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। खासकर गर्मी के मौसम में जब मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ जाता है, तो लोग राहत पाने के लिए पहाड़ों की ओर रुख करते हैं। लेकिन इस बार शिमला आने वाले सैलानियों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं Shimla में ट्रैफिक की वर्तमान स्थिति और इससे निपटने के उपाय।
Shimla में ट्रैफिक की वर्तमान स्थिति
शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक शोघी से संजौली तक का रास्ता इन दिनों ट्रैफिक जाम का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। यही वह इलाका है जहां से सुबह दफ्तर और स्कूल जाने वालों की भीड़ लगती है। ऐसे में पर्यटकों की गाड़ियों का दबाव पड़ने से स्थिति और भी विकट हो जाती है।
होटलों में भी बंपर बुकिंग, ऑक्युपेंसी पहुंची 70% के पार
पर्यटकों की बढ़ती संख्या का असर होटल कारोबार पर भी साफ दिख रहा है। शिमला के होटलों में बंपर बुकिंग हो रही है और ऑक्युपेंसी दर 70 फीसदी के पार पहुंच गई है।
वन मिनट ट्रैफिक प्लान भी नाकाफी साबित हुआ
Shimla पुलिस ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए “वन मिनट ट्रैफिक प्लान” लागू कर रही है। इस प्लान के तहत हर मिनट एक निश्चित संख्या में गाड़ियों को ही निकलने दिया जाता है। हालांकि, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। यह प्लान ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने में नाकाम साबित हो रहा है।
शिमला में ट्रैफिक जाम के कारण
Shimla के संजौली से ओल्ड बस स्टैंड तक के रास्ते में जाम की स्थिति बहुत खराब है। संजौली सबसे अधिक जनसंख्या वाला इलाका है और यहां से बड़ी संख्या में लोग दफ्तर के लिए निकलते हैं। इसके अलावा, ओल्ड बस स्टैंड के पास विक्ट्री टनल पर भी गाड़ियों को रोका जाता है, जिससे जाम की समस्या बढ़ जाती है। बाइपास पर भी क्रॉसिंग के चलते गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रैक लगती है। यह भी ट्रैफिक जाम का एक प्रमुख कारण है।
शिमला में मैदानी इलाकों के मुकाबले तापमान काफी कम है। जहां मैदानी इलाकों में तापमान 45 डिग्री से अधिक है, वहीं शिमला में यह 30 डिग्री से कम है। यही कारण है कि अधिकतर लोग गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला का रुख कर रहे हैं।
शिमला आने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
- Shimla आने से पहले अपनी यात्रा की योजना अच्छी तरह से बनाएं। सुबह के समय या देर शाम के समय यात्रा करना बेहतर हो सकता है, जब ट्रैफिक की भीड़ कम होती है।
- शिमला में घूमने के लिए लोकल परिवहन का उपयोग करना बेहतर हो सकता है। इससे आप ट्रैफिक जाम से बच सकते हैं और शहर की सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी कम होगी।
- अपने होटल और अन्य सुविधाओं की बुकिंग पहले से ही ऑनलाइन कर लें, ताकि आपको वहां पहुंचने पर किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
- Shimla में ट्रैफिक की स्थिति के बारे में नियमित अपडेट्स लेते रहें। इसके लिए आप स्थानीय समाचार या ट्रैफिक अपडेट्स देने वाली वेबसाइट्स का सहारा ले सकते हैं।