Punjab News: पंजाब में CM की सख्ती के बाद हरकत में अफसर, इस थाने का SHO सस्पैंड

Daily Samvad
3 Min Read
suspend

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सख्ती के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) सख्त हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने सख्ती दिखाई है। इसी क्रम में पुलिस थाने के SHO को सस्पैंड कर दिया गया। आरोप है कि उक्त SHO ठीक से ड्यूटी नहीं कर रहा था।

यह भी पढ़ें: कनाडा में बेसमेंट में सोने को मजबूर हैं पंजाबी छात्र, वर्क परमिट वालों को भी संकट

जानकारी के अनुसार तरन तारन (Tarn Taran) के एसएसपी (SSP) अश्विनी कपूर ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। चोरी के मामले में चार महीने तक केस न दर्ज करने वाली हरिके थाने की प्रभारी शिमला रानी को एसएसपी ने तुरंत सस्पेंड कर उसे पुलिस लाइन हाजिर कर दिया है।

Bhagwant-Mann
Bhagwant-Mann

थाने का चक्कर काटती रही पीड़ित

दरअसल इस मामले का पीड़ित उक्त थाने के कई चक्कर काट चुका था और फिर वह एसएसपी के सामने पेश हुआ, और सारी घटना बताई। जिसके बाद एसएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए हरिके थाने की एसएचओ शिमला रानी को सस्पेंड कर दिया और चोरी वाली घटना संबंधी केस दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

हरिके निवासी साहिब सिंह संधू ने बताया कि उनकी हरीके में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी की रात उनकी दुकान में चोर घुस आया और उसने दुकान में रखे लगभग 30 मोबाइल चोरी कर लिए। चोरी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

सस्पैंड SHO शिमला रानी की फाइल फोटो

शिमला रानी मामले को टालती रही

पीड़ित संधू के मुताबिक उन्होंने इसकी सूचना तुरंत संबंधित थाना हरिके की प्रभारी शिमला रानी को दी। मामले की जांच की बात कहकर शिमला रानी मामले को टालती रही।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह खुद ही अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी में कैद हुई उसकी फोटो आसपास के गांव में दिखाते रहे। इसी दौरान उन्हें पता लगा कि जिसने चोरी की है वह नजदीकी गांव मरहाना का रहने वाला है। उन्होंने इस बारे भी एसएचओ शिमला रानी को बताया लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।

PUNJAB-POLICE
PUNJAB-POLICE

राजीनामा करवाने का दबाव

कुछ दिन बाद जब वह दोबारा थाने गए तो शिमला रानी उन्हें कहने लगेगी कि आरोपी को उन्होंने थाने बुलाया है बैठकर राज़ीनामा करवा देंगे। पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने शिमला रानी को कहा कि उनकी दुकान में चोरी हुई है, राज़ीनामा किस बात का करना है।

इसके बाद वह एसएसपी अश्विनी कपूर से मिले और उन्हें सारी घटना बताई। जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *