Elon Musk: मस्क को OpenAI पर नहीं जरा भी भरोसा, कही बड़ी बात

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Elon Musk: टेस्ला (Tesla) सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। मस्क अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल (X) से कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट कर देते हैं, जो लाखों-करोड़ों लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच लेता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में बेसमेंट में सोने को मजबूर हैं पंजाबी छात्र, वर्क परमिट वालों को भी संकट

एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक नया पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में मस्क का कहना है कि ओपनएआई को आसानी से उनके फोन का एक्सेस मिल जाएगा।

मस्क को क्यों सता रहा डर

दरअसल, यह मामला चैटजीपीटी मेकर कंपनी ओपनएआई और पूर्व एनएसए प्रमुख PAUL NAKASONE से जुड़ा है। कंपनी ने रिटायर अमेरिकी आर्मी जनरल को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया है।

elon-musk
elon-musk

बताया जा रहा है कि पॉल (PAUL NAKASONE) ने एनएसए के लिए 2018 से 2023 तक काम किया है। अब पॉल ओपनएआई की सेफ्टी और सिक्योरिटी टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

मस्क ने अपनी नई चिंता जाहिर कर दी

यह अपने आप में एक बड़ी खबर है। इस खबर को जानने के बाद मस्क ने अपनी नई चिंता जाहिर कर दी है। मस्क को लगता है कि अब उनके फोन का एक्सेस पाना भी ओपनएआई के लिए बड़ी बात नहीं होगी। वे अपने पोस्ट में लिखते हैं कि “मैं अपने फोन तक ओपनएआई की पहुंच का इंतजार नहीं कर सकता..”

ओपनएआई पर नहीं मस्क को भरोसा

मालूम हो कि इससे पहले मस्क ने एपल और ओपनएआई की पार्टनरशिप को लेकर भी अपना मत जाहिर किया था। एपल ने अपने एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस में इस पार्टनरशिप को लेकर एलान किया था।

कंपनी ने कहा था कि आईफोन यूजर्स को चैटजीपीटी बॉट की सुविधा आईओएस में इंटीग्रेटेड मिलेगी। मस्क ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि अगर एपल ओएस लेवल पर ओपनएआई को इंटीग्रेट करता है तो एपल डिवाइस का इस्तेमाल मेरी कंपनी में पूरी तरह बैन कर दिया जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *