Bollywood News: अनुराग कश्यप ने बताया तीनों खान नहीं लेते फीस!

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Bollywood News: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Amir Khan) की फीस को लेकर बात की।

यह भी पढ़ें: Canada News: कनाडा के टोरंटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, महिला समेत दो की मौत, मची भगदड़

उन्होंने तीनों को सबसे ज्यादा कॉस्ट कॉन्शियस बताया। अनुराग कश्यप ने कहा- मैं बड़े एक्टर्स के साथ काम नहीं करता, लेकिन सबसे ज्यादा कॉस्ट कॉन्शियस इंडस्ट्री में हमारे तीनों खान हैं।

shahrukh-khan
shahrukh-khan

फिल्म में तीनों फीस नहीं लेते। वो हर फिल्म का बैकएंड लेते हैं, देखा जाए तो उनकी कोई फिल्म महंगी नहीं होती हैं।

salman-khan
salman-khan

उन्होंने बॉलीवुड बबल से बातचीत में बताया कि तीनों खान प्रॉफिट शेयरिंग पर काम करते हैं। प्रॉफिट शेयरिंग का मतलब होता है कि वो फीस नहीं लेंगे, लेकिन फिल्म को मिले मुनाफे से पैसा कमाएंगे।

इन फिल्मों में नजर आए थे तीनों खान

शाहरुख खान की पिछले साल फिल्म ‘पठान’, ‘डंकी’ और ‘जवान’ रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। वहीं सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर सकी, लेकिन अच्छी हिट रही।

Amir Khan, Salman Khan, Shah Rukh Khan

आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में नाकाम रही। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमान ‘सिकंदर’ में शाहरुख ‘किंग’ और आमिर ‘सितारे जमीन पर’ में दिखाई देंगे।

डिप्रेशन से जूझ रहे थे अनुराग कश्यप

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि दोस्तों के साथ-साथ उनकी बेटी आलिया कश्यप ने भी डिप्रेशन से बाहर आने में उनकी मदद की थी। उन्होंने कहा- जब मैं शराब की लत से जूझ रहा था।

अनुभव सिन्हा मेरे घर हमेशा आते थे। वो हमेशा मुझ पर नजर रखते थे कि मैं कितनी शराब और सिगरेट पी रहा हूं। एक दिन मेरे घर आए, उन्होंने मेरी बेटी के साथ मिलकर शराब की सारी बोतलें फेंक दीं।

अनुराग कश्यप का वर्कफ्रंट

​​​​​​​वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप डिज्नी+ हॉटस्टार की सीरीज ‘बैड कॉप’ में एक्टिंग करते नजर आएंगे। इसमें उनके साथ गुलशन देवैया, हरलीन सेठी और सौरभ सचदेवा नजर आएंगे। यह सीरीज यह 21 जून से स्ट्रीम होगी।















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *