Cinnamon for Face: सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि दालचीनी त्वचा के लिए है काफी फायदेमंद, कैसे करें इस्तेमाल, पढ़ें

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Cinnamon for Face: दालचीनी (Cinnamon) एक सुगंधित और स्वादिष्ट मसाला (Delicious seasoning) है। वैसे तो इसका इस्तेमाल खासतौर से खाने का स्वाद और खुशबू बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसमें मौजूद न्यूट्रिशन (Nutrition) सेहत और स्किन (Skin) के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत

दालचीनी (Cinnamon) एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial), एंटीफंगल (Antifungal) और एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) गुणों से भरपूर होती है। जिसे स्किन केयर में शामिल कर आप कील-मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं। दालचीनी एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है जिसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे की रंगत भी निखरने लगती है।

कील- मुंहासों का सफाया

Cinnamon For Face
Cinnamon For Face

चेहरे पर हर थोड़े दिन में आ जाने वाले कील-मुंहासों ने कर रखा है परेशान, तो इसे दूर करने के लिए दालचीनी को करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल।

दरअसल दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं, जो पिंपल्स की समस्या दूर करते हैं। दालचीनी का पाउडर हो या तेल दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद है।

Cinnamon
Cinnamon

ऐसे करें इस्तेमाल

  • दालचीनी तेल की 3 से 4 बूंद लेकर इसमें 1 चम्मच के बराबर शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं
  • दूसरा तरीका है दालचीनी पाउडर को शहद में मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर उसे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

बढ़ती उम्र को थामने में असरदार

दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स डैमेजिंग को रोकते हैं। साथ ही दालचीनी कोलेजन प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है। जिससे बढ़ती उम्र में भी चेहरे पर रिंकल्स का असर कम नजर आता है। साथ ही स्किन का ग्लो भी बढ़ता है।

Cinnamon For Face
Cinnamon For Face

ऐसे करें इस्तेमाल

  • दालचीनी का पाउडर बना लें। इसे जैतून के तेल में मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • इस पेस्ट से चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें। उसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
  • चेहरा चमक उठेगा और सॉफ्टनेस भी बढ़ेगी।

निखारे चेहरे की रंगत

दालचीनी का किसी भी रूप में इस्तेमाल चेहरे का ब्लड फ्लो बढ़ाने का काम करता है। जिससे रफ एंड डल स्किन में जान आ जाती है और साथ ही त्वचा निखरी नजर आती है।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • इसके लिए दालचीनी पाउडर को शहद और दही में मिक्स कर पेस्ट बनाएं।
  • चेहरे पर इसे 15 मिनट लगाकर रखें फिर गुनगुने पानी से धो डालें।












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *