Punjab News: पंजाब में इंस्टाग्राम रील को लेकर लड़की का हो गया बुरा हाल, मांगनी पड़ी माफी, जानें पूरी घटना

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना| Punjab News : पंजाब के लुधियाना शहर (Ludhiana) में एक युवती ने पुलिस थाने के अंदर एक इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) बनाई। इस रील में उसने एक लोकप्रिय पंजाबी गाना लगाया था, जिसमें गायक कहता है, “बिंदी जोहल बांगूं फिरदा मैं एयरपोटा ते, कम नित दा ही हुंदा ए कचहरी कोटा ते, होण नहीं ओ देंदा मैंनू अंदर वकील, खास मेरा रहंदा जालंधर वकील।” इस रील को युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया और यह तेजी से वायरल हो गई।

यह भी पढ़ें: Weather Update: मौसम बदला, भीषण गर्मी से मिली निजात, पढ़ें कब होगी झमाझम बारिश

Instagram Reel के वायरल होने से पुलिस में हड़कंप

Instagram Reel वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही युवती की एक और वीडियो, जिसमें वह हथियारों के साथ नजर आ रही थी, भी वायरल हो गई। थाने के अंदर इस तरह की वीडियो बनाने और अपलोड करने की घटना से पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए और मामले की जांच तुरंत शुरू की गई।

Punjab पुलिस ने की लड़की से पूछताछ

जांच के दौरान पुलिस ने उस लड़की को ट्रेस किया जिसने यह रील बनाई थी। पुलिस कर्मचारी जब युवती से पूछताछ करने पहुंचे तो उन्होंने उससे इस रील को बनाने की वजह पूछी। हालांकि, लड़की कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई और उसने स्वीकार किया कि उसने यह सब मनोरंजन के लिए किया था।

Punjab News

यह मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया। इसके बाद युवती ने लुधियाना पुलिस कमिश्नर के सोशल मीडिया पेज पर थाने में और हथियारों के साथ Instagram Reel पर डाली रील के लिए माफी मांगी।

युवती ने अपने बयान में कहा कि उसका नाम तनु है और वह ‘तनु ऑफिशियल’ नाम से इंस्टाग्राम पर सक्रिय है। उसने यह भी कहा कि उसने गलती की और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगी।

थाने में रिश्तेदार के साथ कंप्लेंट लिखवाने गई

लड़की ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ हैबोवाल थाना में एक शिकायत दर्ज कराने गई थी। इसी दौरान, समय बिताने के लिए उसने थाने के अंदर ही एक वीडियो बनाई और उसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड कर दिया।

उसने यह भी स्वीकार किया कि इससे पहले उसने एक वीडियो बनाई थी जिसमें वह हथियारों के साथ दिखाई दे रही थी। दोनों वीडियो काफी वायरल हो गईं, जिससे उसने महसूस किया कि यह उसकी गलती थी।

Punjab News : लुधियाना में इंस्टाग्राम रील की वजह से लड़की को पुलिस से मांगनी पड़ी माफी, जानें पूरी घटना
Punjab News

लुधियाना पुलिस कमिश्नर के पेज पर लड़की की माफी मांगते हुए वीडियो साझा की गई है। इस वीडियो में दिखाया गया कि पहले युवती ने किस तरह रील बनाई और फिर जब पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया और वेरिफाई किया, तो उसे माफी मांगनी पड़ी।

पुलिस ने इस वीडियो को साझा करते हुए एक संदेश दिया कि सार्वजनिक स्थानों, खासकर पुलिस थानों में, इस प्रकार की गतिविधियां स्वीकार्य नहीं हैं और आगे से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *