उज्जैन में Mahakaleshwar मंदिर के पास सस्ती धर्मशालाएं: आपके लिए बेहतरीन ठहरने का ऑप्शन

Daily Samvad
5 Min Read

Cheapest Dharamshala Near Mahakaleshwar Temple: उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर(Mahakaleshwar Temple) भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ये मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि इतिहास और आस्था का भी संगम है। हर साल हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। अगर आप भी जल्द ही उज्जैन जाने का प्लान बना रहे हैं, तो रहने के लिए धर्मशाला या आश्रम एक बेहतरीन बजट अनुकूल ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाएं: मानेसर(Manesar) गुरुग्राम से घूमने जाएं ये 5 हिल स्टेशन, बिना AC के ठंडक का मजा लें 

उज्जैन में Mahakaleshwar मंदिर के पास 5 सस्ती धर्मशालाएं

1. श्री जाट धर्मशाला

उज्जैन में Mahakaleshwar मंदिर के पास सस्ती धर्मशालाएं: आपके लिए बेहतरीन ठहरने का ऑप्शन
श्री जाट धर्मशाला

यह धर्मशाला राम घाट से करीब 2.3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आपको दो बेड वाले कमरे और डॉरमेट्री में रहने की व्यवस्था मिलेगी। परिवार के साथ या दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हैं तो कमरा ले सकते हैं, वहीं अगर आप अकेले हैं तो डॉरमेट्री में रहना आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां आपको गाड़ी पार्किंग, गर्म पानी और पीने का साफ पानी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

सबसे खास बात यह है कि यहां चेक-इन और चेक-आउट का समय 24 घंटे का है। यानी आप जब चाहें आ सकते हैं और जब चाहें जा सकते हैं! यहां आपको दो बेड नॉन एसी वाले कमरे 300 रुपए के आसपास मिलेंगे और नॉन एसी डॉरमिटरी 900 रुपए के आसपास है। यहां पार्किंग पानी सब तरह की फैसिलिटी है।

2. अग्रवाल भवन उज्जैन धर्मशाला

उज्जैन में Mahakaleshwar मंदिर के पास सस्ती धर्मशालाएं: आपके लिए बेहतरीन ठहरने का ऑप्शन
अग्रवाल भवन उज्जैन धर्मशाला

यह धर्मशाला देवास गेट बस स्टैंड से सिर्फ 1.1 किमी की दूरी पर स्थित है। यह फैमिली गेस्ट हाउस के नाम से भी जानी जाती है। यहां पर आपको दो बेड वाले एसी कमरे मिल जाएंगे, साथ ही 16 लोगों तक रहने के लिए एसी डोरमेट्री भी है।

तो फिर चाहे आप परिवार के साथ घूमने जा रहे हों या दोस्तों के साथ, यह जगह आपके लिए एकदम सही रहेगी। अग्रवाल भवन धर्मशाला के सभी कमरे साफ-सुथरे और बड़े हैं। यहां पर आपको सीसीटीवी कैमरे, गर्म पानी, पीने का साफ पानी और अतिरिक्त गद्दे जैसी सुविधाएं मिलेंगी। रहने का चेक-इन सुबह 10:00 बजे और चेक-आउट सुबह 9:00 बजे का है।

3. महाकाल विश्राम

उज्जैन में Mahakaleshwar मंदिर के पास सस्ती धर्मशालाएं: आपके लिए बेहतरीन ठहरने का ऑप्शन
महाकाल विश्राम

यह धर्मशाला महाकाल मंदिर के पास ही स्थित है। यहां तीर्थयात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ कमरे उपलब्ध हैं। यहां आपको डबल बेडरूम, फ्री वाई- फाई सर्विस, इन रूम डाइनिंग और 24 घंटे हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यहां कमरा आपको 700 रुपये के आसपास मिल जाएगा। हालांकि, यह रेट पीक सीजन के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकते हैं। यहां रहने का चेक इन 12 बजे है।

4. श्री अग्रवाल लॉज

उज्जैन में Mahakaleshwar मंदिर के पास सस्ती धर्मशालाएं: आपके लिए बेहतरीन ठहरने का ऑप्शन
श्री अग्रवाल लॉज

यह धर्मशाला देवास गेट बस स्टैंड से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आपको AC और Non-AC कमरे मिलेंगे, वो भी दो और चार आदमी के रहने के लिए। कमरों में आपकी सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगे हुए हैं, साथ ही गर्म पानी और साफ पीने का पानी भी मिलेगा। इस धर्मशाला में आपको स्वादिष्ट भोजन भी मिल जाएगा। गाड़ी लाने वालों के लिए भी कोई चिंता नहीं है क्योंकि यहां पर पार्किंग की भी पूरी व्यवस्था है।

5. गुुरुनाथ धर्मशाला

उज्जैन में Mahakaleshwar मंदिर के पास सस्ती धर्मशालाएं: आपके लिए बेहतरीन ठहरने का ऑप्शन
गुुरुनाथ धर्मशाला

यह धर्मशाला महाकाल मंदिर के सबसे पास स्थित है। यहां आपको साफ-सुथरे कमरे और शांत वातावरण मिलेगा। धर्मशाला में रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था है। यहां कमरे आपको बहुत ही कम दाम में मिल जाएंगे। लेकिन, कम कमरों की वजह से यहां पहले से बुकिंग कराना जरूरी है।

ये सभी धर्मशालाएं अपनी सुलभता, सस्ताही और बुकिंग की सुविधा के लिए जानी जाती हैं। आपके मंदिर दर्शन के अनुसार आप इनमें से किसी को भी चुन सकते हैं और अपने बजट में ठहर सकते हैं। इन धर्मशालाओं में आपको आरामदायक और सुरक्षित माहौल प्राप्त होगा, जिससे आपकी यात्रा अधिक आनंदमयी बनेगी।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar