Jalandhar News: CM भगवंत मान ने मोहिंदर भगत के उपचुनाव की संभाली कमान, बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें, मतभेद न रखें

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र (Jalandhar West Assembly Constituency) के उप चुनाव (By Poll) की कमान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने खुद संभाल ली है। रविवार को जालंधर के एक होटल में सभी मंत्रियों, सांसद और विधायकों के साथ मीटिंग के बाद भगवंत मान ने कहा है कि उप चुनाव के प्रचार-प्रसार की निगरानी मैं स्वयं करूंगा।

यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) की बैठक में सूबे के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए, जिनके साथ सीएम मान ने राज्य के प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की और उपचुनाव (Jalandhar By Poll) को लेकर आगे की रणनीति बनाई।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann

फील्ड में पब्लिक के बीच जाएं

CM भगवंत सिंह मान की यह बैठक बीएमसी चौक स्थित एक होटल में दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुई। आपको बता दें कि जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होना है। इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि नेता किन मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे, ताकि लोग आम आदमी पार्टी को ही वोट दें।

आप ने शुरू किया जालंधर पश्चिम मिशन

मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने नेताओं से बातचीत में बताया कि जालंधर वेस्ट हलके का उप चुनाव उनके लिए कितना जरूरी है। सीएम मान ने उप चुनाव को लेकर एक मिशन भी शुरू किया। जिसे जालंधर पश्चिम मिशन नाम दिया गया।

देखें भगवंत मान ने क्या कहा – LIVE

इससे पहले उप चुनाव में आप की सरकार और आप का ही एमएलए होगा टैग लाइन दिया गया है। सीएम मान ने सभी मंत्रियों से कहा कि सरकार के सभी कामों को जनता तक पहुंचाया जाए, जिससे उसका फायदा आम लोगों को हो सके।

AAP Meeting in Jalandhar
AAP Meeting in Jalandhar

अफवाहों से परहेज करें

सीएम भगवंत सिंह मान ने क्लियर किया कि सारे प्रचार-प्रसार की निगरानी मैं स्वयं करूंगा। जिससे लोगों के बीच जाकर बताया जा सके कि राज्य के लिए आप सरकार कैसे कैसे बड़े काम कर रही है। आखिरी में सीएम मान ने नेताओं को जोर देते हुए कहा- पार्टी में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं होना चाहिए और ना ही ऐसा कुछ है।

सीएम मान ने लोगों से आग्रह किया है कि पार्टी में मतभेद जैसी अफवाहों से सख्त परहेज करें। जालंधर में हुई सीएम की मीटिंग में सांसद मालविंदर सिंह कंग, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धारीवाल, सांसद मीत हेयर, पंजाब मंडी बोर्ड के अध्यक्ष हरचंद सिंह बरसट, मंत्री बलजीत कौर और जालंधर वेस्ट हलके के उम्मीदवार मोहिंदर भगत सहित विभिन्न वरिष्ठ नेता मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *