The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो में कृष्णा और सुनील की धांसू एक्टिंग, लोग हंसते-हंसते हुए लोटपोट

Daily Samvad
3 Min Read
kapil-sharma-show-netflix

डेली संवाद, नई दिल्ली। The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी से भरपूर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ने मेहमानों को खूब हंसाया है। यह पहली बार था जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो टीवी पर न टेलीकास्ट होकर ओटीटी (OTT) पर टेलीकास्ट हुआ।

यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत

पहले सक्सेसफुल सीजन के बाद अब दूसरा सीजन (Second Season) भी जल्द ही हाजिर होगा। वहीं, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के आखिरी एपिसोड को मजेदार बनाने में मेकर्स ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

kapil sharma show netflix
kapil sharma show netflix

फिनाले एपिसोड में पहुंचे कार्तिक आर्यन

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ शो के फिनाले एपिसोड में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और उनकी मां माला तिवारी पहुंची थीं। यहां उन्होंने कार्तिक के कुछ सीक्रेट्स बताए।

माला तिवारी ने कार्तिक की टांग खिंचाई करने के साथ ही शो पर ही अपने लिए डॉक्टर बहू की भी तलाश में जुट गईं। फिनाले एपिसोड में काफी कुछ खास देखने को मिला। शो में कार्तिक, अपनी डॉग कटोरी को भी लेकर पहुंचे थे।

सुनील ग्रोवर की खींची टांग

कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ खूब मस्ती की।

Sunil-Grover
Sunil-Grover

कपिल ने मजाकिया लहजे में कहा कि सुनील ने छह साल बाद कमबैक किया और इस सीजन के 13 एपिसोड में ही 6 साल क गैप को फिल कर दिया।

कृष्णा और सुनील की एक्टिंग ने किया इम्प्रेस

फिनाले एपिसोड में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने ‘पठान’ से शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की और सुनील ग्रोवर ने सलमान खान (Salman Khan) की मिमिक्री की।

सुनील ग्रोवर , बिग बॉस के होस्ट के तौर पर सलमान खान बन स्टेज पर आए थे। दोनों की इन स्टार्स की हुबहू नकल देख कार्तिक, उनकी मां और ऑडियंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

दूसरे सीजन की हुई अनाउंसमेंट

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट हो चुकी है। मेकर्स ने कुछ दिन पहले वीडियो शेयर कर कहा था कि ये शो दोबारा लौटेगा। शो का दूसरा सीजन कुछ ही महीनों में लौटेगा।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *