Canada News : कनाडा में कॉफी हाउस में नौकरी के लिए इंडियन और विदेशी युवाओं की लगी लंबी लाइन

Daily Samvad
3 Min Read
कनाडा में सीनियर जर्नालिस्ट राजीव वधवा

कनाडा से डेली संवाद के लिए राजीव वधवा की रिपोर्ट। Canada को उच्च शिक्षा और बेहतर जीवनयापन का एक लोकप्रिय उदेश्य माना जाता है। हर साल हजारों भारतीय और अन्य देशों के छात्र यहां पढ़ाई और रोजगार के बेहतर अवसरों की तलाश में आते हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें Canada की असली तस्वीर दिखाई गई है। इस वीडियो ने विदेशी छात्रों के लिए कनाडा में रोजगार की वास्तविकता को उजागर किया है।

यह भी पढ़ें: Canada News: कनाडा भेजने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

वीडियो में क्या है?

इस वीडियो को एक भारतीय छात्र निशांत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रसिद्ध कॉफी हाउस चेन ‘टिम हॉर्टन्स’ के आउटलेट के बाहर नौकरी के इंटरव्यू के लिए छात्रों की लंबी कतार लगी हुई है। निशांत ने बताया कि वह खुद भी इस लाइन में खड़े थे और पिछले एक महीने से नौकरी की तलाश में हैं। इस वीडियो में निशांत ने अपने इंटरव्यू के अनुभव भी साझा किए और बताया कि कॉफी हाउस चेन ने उनसे क्या सवाल पूछे।

View this post on Instagram

A post shared by Nishat (@heyiamnishat)

Canada में बढ़ती बेरोजगारी

निशांत का यह वीडियो Canada की मौजूदा आर्थिक स्थिति की एक झलक है। मार्च 2024 में कनाडा में 2,200 से ज्यादा नौकरियां कम हुई थीं, जिनमें से ज्यादातर सर्विस सेक्टर की थीं। इस वजह से बेरोजगारी दर 26 महीने के उच्चतम स्तर 6.1% पर पहुंच गई थी। मई 2024 में भी बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 6.2% हो गई।

छात्रों की परेशानी और सवाल

Canada News : कनाडा में नौकरी के लिए इंडियन और विदेशी युवाओं की लगी लंबी लाइन
Canada में कॉफी हाउस में नौकरी पाने को मजबूरी

इस वीडियो ने कनाडा में पढ़ाई करने आने वाले छात्रों की परेशानियों को सामने ला खड़ा किया है। कई छात्रों ने कमेंट में लिखा कि वे भी नौकरी की तलाश में हैं और उन्हें कोई अच्छा अवसर नहीं मिल रहा है। कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि कनाडा सरकार छात्रों के लिए रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा करने के लिए क्या कर रही है।

सरकार के लिए चुनौती

Canada में बढ़ती बेरोजगारी, खासकर विदेशी छात्रों के लिए, एक बड़ी चुनौती है। ये छात्र बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसरों की तलाश में कनाडा आते हैं। लेकिन मौजूदा स्थिति में उन्हें न सिर्फ पढ़ाई का खर्च उठाना पड़ता है, बल्कि रोजमर्रा के खर्च के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *