Punjab News: पंजाब पुलिस के ASI ने कार से दो सिपाहियों को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana Police) में बड़ी घटना घटित हुई है। एक एएसआई (ASI) ने दो पुलिस मुलाजिमों पर गाड़ी चढ़ा दी। वह दोनों को 15 मीटर तक घसीटते ले गया। इसमें हेड कांस्टेबल (Head Constable) की मौत हो गई जबकि दूसरा मुलाजिम गंभीर रूर से जख्मी हो गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चला रहा ASI शराब पी हुई थी। जब उसे कार से बाहर निकाला तो वह नशे में हिल रहा था। जांच अधिकारी एएसआई शिंगारा सिंह ने बताया कि आरोपी पर धारा 304, 304-ए, 289 के तहत केस दर्ज किया गया है। उसका मेडिकल टेस्ट करवाया गया है। उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

जालंधर बाइपास से आ रहा थे

जानकारी के अनुसार थाना सलेम टाबरी के पास स्थित बग्गेवाली पार्क में आइसक्रीम की रेहड़ी लगती है। गर्मी होने पर थाने में तैनात एएसआई सतनाम सिंह (56) और हेड कांस्टेबल आकाशदीप सिंह (35) उसके पास आइसक्रीम खाने चले गए। तभी तेज रफ्तार कार आई और दोनों को घसीटते हुए 15 मीटर दूर तक ले गई।

जांघ की हड्डी टूट गई

कार रुकने पर लोगों ने दोनों को गाड़ी के नीचे से निकाला। सिर से काफी खून बह जाने से आकाशदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सतनाम सिंह के पैर पर काफी चोट आई और उसकी जांघ की हड्डी टूट गई। कार चला रहे एएसआई बलविंदर सिंह को कोई चोट नहीं आई है।

PUNJAB-POLICE
PUNJAB-POLICE

18 घंटे से ज्यादा समय तक ड्यूटी पर थे

बलविंदर सिंह थाना डिवीजन नंबर 2 में तैनात है और वह जालंधर बाइपास से आ रहा था। हेड कांस्टेबल आकाशदीप सिंह गांव जागीरपुर में जॉइंट फैमिली में रहता था। उसकी शादी हो चुकी है और उसके बच्चे भी हैं।

वहीं गांव जिम कल्ला, फिल्लौर के रहने वाले एएसआई सतनाम सिंह अपने तीन बेटों और मां के साथ रहते हैं। हादसे का शिकार हुए दोनों पुलिस मुलाजिमों के परिवार वालों का कहना है कि दोनों ही 18 घंटे से ज्यादा समय तक ड्यूटी पर थे।

Punjab के लोग क्यों जा रहे हैं विदेश? इन युवाओं की बात सुनकर हंसते रह जाओगे | Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *