Jalandhar News: जालंधर उप चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल में विद्रोह, सीनियर नेताओं ने सुखबीर बादल पर निकाली भड़ास

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) में जबरदस्त फूट पड़ गई है। आज जालंधर (Jalandhar) में अपनी ही पार्टी के खिलाफ अकाली नेताओं ने बड़ी बैठक की। बैठक में अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ में अकाली दल की अहम बैठक हुई, जिसमें उक्त नेता अनुपस्थित पाए गए।

यह भी पढ़ें: Canada News: ट्रूडो सरकार ने बंद की ये प्रक्रिया, नियमों में किए फेरबदल

अनुपस्थित पाए गए नेता जालंधर में अलग से बैठक कर रहे थे। बैठक में सिकंदर एस मलूका, सुरजीत एस रखड़ा, बीबी जागीर कौर, प्रेम एस चंदूमाजरा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा- आज इस बात पर गंभीर चर्चा हुई कि अकाली दल इतना कमजोर क्यों हो गया है। आज हम अर्श से फर्श पर आ गए हैं। पुरानी निंह पर लाने के लिए आज पार्टी में बदलाव जरूरी है।

Prem Singh Chandumajra
Prem Singh Chandumajra

अर्श से फर्श पर आई पार्टी

चंदूमाजरा ने कहा- 1 जुलाई को हम सभी अकाली नेता श्री अकाल तख्त साहिब में माथा टेकेंगे। 1 जुलाई को हम वहीं से शिरोमणि अकाली दल बचाओ लहर की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा में हम अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं को शामिल करेंगे।

चंदूमाजरा ने यह भी कहा- मैं पार्टी प्रमुख सरदार सुखबीर सिंह बादल से अपील करता हूं कि वे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नजरअंदाज न करें, बल्कि उन्हें समझें। पार्टी मतदान के बाद फैसला लेगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को बदलने की मांग उठी थी। अब फिर से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

Sukhbir Singh Badal
Sukhbir Singh Badal

करीब पांच घंटे तक चली बैठक

जानकारी के अनुसार नेताओं की बैठक करीब पांच घंटे तक चली। नेताओं ने कहा- 2017 से 2024 तक अकाली दल का स्तर गिर गया है, यह चिंता का विषय है। इसके साथ ही चंदूमाजरा ने पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल से अपील की है कि वे उस तारीख को बलिदान की भावना को ऊंचा रखें।

ये पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता मीटिंग में पहुंचे

जालंधर में हुई मीटिंग में अकाली दल के कई नेता मौजूद रहे। जिसमें सिकंदर एस मलूका, सुरजीत एस रखड़ा, जागीर कौर, प्रेम एस चंदूमाजरा, उनके बेटे, किरणजोत कौर, भाई मंजीत सिंह, सुरिंदर एस भुल्लेवाल राठान, गुरपरताप वडाला, चरणजीत बराड़, हरिंदर पाल एस टोहरा, गगनजीत एस बरनाला सहित शिअद नेताओं की एक बैठक , परमजीत के लांडरां, बीबी धालीवाल परमिंदर ढींढसा, बलबीर एस घोंस, रणधीर एस रखरा, ज्ञानी हरप्रीत सिंह, सुच्चा सिंह छोटेपुर, करनैल एस पंजोली, सरवन एस फिल्लौर सहित अन्य के नाम शामिल हैं।

shiromoni-akali-dal
shiromoni-akali-dal

बादल पर पार्टी को कमजोर करने के आरोप

लोकसभा चुनावों में हार के बाद शिरोमणि अकाली दल ने चंडीगढ़ में आज एक अहम बैठक बुलाई थी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा की गई। जिसमें बादल ने बीजेपी के साथ गठबंधन न किए जाने के फैसले की सराहना की।

अकाली दल की इस बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्षों ने आरोप लगाया है कि पंथ और पंजाब को नेतृत्वहीन बनाने के लिए सरकार साजिशें कर रहा है। अध्यक्षों ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल को कमजोर करने या तोड़ने की कोशिशों के पीछे भाजपा और एजेंसियां ​​हैं।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *