Delhi Airport News: क्या है ये FTI-TTP? घंटों नहीं मिनटों में होगा इमीग्रेशन! जानिए दिल्ली एयरपोर्ट की नई सुविधा

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद ,दिल्ली | Delhi Airport FTI-TTP : अभी तक विदेश से वापस आने पर घंटों लंबी लाइनों में फंसे रहते थे? पर अब आपकी ये परेशानी दूर हो गई है। भारत सरकार ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर “फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP)” की शुरुआत कर दी है। इसका मतलब है कि अब विदेश से लौटने वाले भारतीय यात्रियों और विदेशी भारतीय नागरिक (OCI) कार्डधारकों को पहले जैसी लंबी लाइनों से नहीं गुजरना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Canada-Punjab News: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज

कैसे फायदा करेगा ये FTI-TTP नया कार्यक्रम?

FTI-TTP कार्यक्रम के तहत रजिस्टर कराने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर ही खास इंतजाम किए गए हैं। इन यात्रियों को आम आव्रजन लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। इसके बजाए, वे सीधे तौर पर खास तौर पर बनाए गए ई-गेट पर जा सकते हैं। ये ई-गेट एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक गेट है, जो आपकी उंगलियों के निशान और चेहरे की पहचान कर के आपके पासपोर्ट की जानकारी से मिलान कर लेगा। अगर सारी जानकारी सही है, तो गेट अपने आप खुल जाएगा और आप मिनटों में बाहर निकल सकते हैं।

क्या है इस प्रोग्राम की खासियत?

इस पूरे कार्यक्रम में सबसे खास बात ये है कि सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है। दरअसल, ये ई-गेट एक सुरक्षित डाटाबेस से जुड़े होते हैं, जहां आपकी बॉयोमीट्रिक जानकारी (उंगलियों के निशान और चेहरे की पहचान) पहले से ही जमा रहती है। ई-गेट सिर्फ आपके ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स की ही जांच नहीं करता बल्कि आपकी बायोमीट्रिक जानकारी से भी मिलान करता है। इससे जालसाजी की कोई गुंजाइश नहीं रहती है।

कौन करा सकता है रजिस्ट्रेशन?

Delhi Airport News: क्या है ये FTI-TTP? घंटों नहीं मिनटों में होगा इमीग्रेशन! जानिए दिल्ली एयरपोर्ट की नई सुविधा
Delhi Airport News

अभी के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक और OCI कार्डधारक ही FTI-TTP कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय आपको जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे। मंजूरी मिलने के बाद आपको “विश्वसनीय यात्री” का दर्जा मिल जाएगा और आप एयरपोर्ट पर खास ई-गेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

कब तक मान्य होगा रजिस्ट्रेशन?

एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको बार-बार आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आपका रजिस्ट्रेशन आपके पासपोर्ट की अवधि खत्म होने तक या 5 साल तक, जो भी पहले हो, मान्य रहेगा। रजिस्ट्रेशन को रिन्यू कराना भी काफी आसान है ताकि आप लंबे समय तक इस सुविधा का फायदा उठा सकें।

क्या है सरकार का लक्ष्य?

Delhi Airport News: क्या है ये FTI-TTP? घंटों नहीं मिनटों में होगा इमीग्रेशन! जानिए दिल्ली एयरपोर्ट की नई सुविधा
Delhi Airport News

दिल्ली एयरपोर्ट पर FTI-TTP कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार के “विकसित भारत 2047” के दृष्टिकोण का एक हिस्सा है। इस कार्यक्रम के जरिए सरकार का लक्ष्य भारत को पर्यटन और व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। साथ ही, विदेश से आने वाले भारतीयों और OCI कार्डधारकों की यात्रा को सुगम और परेशानी मुक्त बनाना है। अब से जब भी आप विदेश से वापसी आएं, तो FTI-TTP कार्यक्रम के लिए रजिस्टर्ड हो जाएं और मिनटों में ही इमीग्रेशन की झंझट से बाहर निकलें।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *