Jalandhar News: जालंधर में हनी ट्रैप, अश्लील VIDEO बनाकर दो लड़कियों ने युवक को किया ब्लैकमेल, FIR दर्ज

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर (Jalandhar) में एक युवक से दो प्रवासी युवतियों ने अश्लील वीडियो कॉल (Video Call) की और उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने शुरू कर दिए। पहले तो पीड़ित ने आरोपियों की मांग पूरी की, जब समय के साथ आरोपियों की मांग बढ़ती गई।

यह भी पढ़ें: Canada News: ट्रूडो सरकार ने बंद की ये प्रक्रिया, नियमों में किए फेरबदल

आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) करने की धमकी देनी शुरू कर दी। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा तो थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस आरोपी पाई गई अनुष्का अग्रवाल और सुरुचि पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अनुष्का और सुरुचि के नाम से फ्राड

जालंधर के नीला महल (Neela Mahala in Jalandhar) में रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उनके मोबाइल पर अनुष्का अग्रवाल की आईडी से कॉल आई और मीठी-मीठी बातें कर फंसा लिया। इतना ही नहीं, उसने वीडियो कॉल पर उससे कपड़े उतारने को कहा और खुद उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।

वीडियो बनाने के बाद लड़की ने उसके मोबाइल पर वीडियो भेजा और कहा कि अगर उसने उसकी मांग पूरी नहीं की तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।

Fraud-in-Punjab
Fraud-in-Punjab

लड़की के खाते में 15 हजार रुपये जमा कर दिये

इतना सुनने के बाद वह घबरा गया और उक्त लड़की के खाते में 15 हजार रुपये जमा कर दिये। दो-तीन दिन बाद युवती ने दोबारा फोन कर पैसे मांगे, लेकिन मना करने पर उसने धमकी दी। कुछ दिन बाद सुरुचि पांडे नाम की लड़की की आईडी से दोबारा कॉल आई और उनसे पैसे की मांग की गई।

जब उसने भी मना कर दिया तो उसने अश्लील वीडियो उसके पिता के मोबाइल फोन पर भेज दिया। इतना ही नहीं लड़की ने धमकी दी कि अगर इस बार पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।

पुलिस से शिकायत

पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसके खाते में एक बार फिर 17,500 रुपये की नकदी जमा हुई। इसके बावजूद ब्लैकमेलिंग जारी है। ऐसे में जब पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की तो पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने मामले में जांच आगे बढ़ा दी है, आरोपियों के आईपी एड्रेस ट्रेस किए जा रहे हैं।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *