Punjab News: शिरोमणि अकाली दल में कलह बढ़ी, हरसिमरत बादल बोली- BJP हमें तोड़ना चाहती है

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) में चल रही कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं दूसरी ओर पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) कह रहे हैं कि हमारी पार्टी एकजुट है। अब इस बारे में शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष की पत्नी और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल (MP Harsimrat Kaur Badal) ने दिल्ली में बयान दिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज

बादल ने अपने बयान में कहा है कि पूरा शिरोमणि अकाली दल एकजुट है और सुखबीर बादल के साथ खड़ा है। बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा- भाजपा के कुछ पिट्ठू शिरोमणि अकाली दल को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वे वैसा ही करना चाहते हैं जैसा उन्होंने महाराष्ट्र में किया।

Bathinda Akali Dal MP Harsimrat Kaur Badal
Bathinda Akali Dal MP Harsimrat Kaur Badal

SAD एकजुट है

शिरोमणि अकाली दल एकजुट है और वे इसमें विफल होने जा रहे हैं। 117 नेताओं में से सिर्फ 5 नेता ही सुखबीर बादल के खिलाफ हैं। जबकि 112 नेता पार्टी और सुखबीर बादल के साथ खड़े हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों का नेतृत्व हमारे साथ है।

shiromoni-akali-dal
shiromoni-akali-dal

बीबी जागीर कौर का नाम लिए बिना बादल ने कहा कि भाजपा ने उन्हें एसजीपीसी चुनाव लड़वाया था। वहीं ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने पर बादल ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से ही हावी रही है, केंद्र ने बिना विपक्ष के स्पीकर चुन लिया है। इससे लोगों को नुकसान होता है।

सुखबीर बादल का शक्ति प्रदर्शन, देखें LIVE

जालंधर-चंडीगढ़ में शिअद की अलग-अलग मीटिंग

बता दें कि पंजाब के जालंधर में बीते मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल द्वारा अपनी ही पार्टी के खिलाफ एक बड़ी मीटिंग की गई थी। ये मीटिंग तब हुई जब शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने चंडीगढ़ में सभी लीडरों के साथ मीटिंग कर रहे थे।

Akali Dal
Akali Dal

SDA ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बड़ी बैठक की

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के जालंधर में अपनी ही पार्टी के खिलाफ बड़ी बैठक की थी। बैठक में अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में सिकंदर एस मलूका, सुरजीत एस रखड़ा, बीबी जागीर कौर, प्रेम एस चंदूमाजरा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इस दौरान प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा- अकाली दल इतना कमजोर क्यों हो गया है। आज हम अर्श से फर्श पर आ गए हैं। पुरानी निंह पर लाने के लिए अब पार्टी में बदलाव जरूरी है।

चंदूमाजरा ने कहा- 1 जुलाई को हम सभी अकाली नेता श्री अकाल तख्त साहिब में माथा टेकेंगे। 1 जुलाई को हम वहीं से शिरोमणि अकाली दल बचाओ लहर की शुरुआत करेंगे।

इस यात्रा में हम अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं को शामिल करेंगे। साथ ही चंदूमाजरा ने कहा- मैं पार्टी प्रमुख सरदार सुखबीर सिंह बादल से अपील करता हूं कि वे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नजरअंदाज न करें, बल्कि उन्हें समझें। पार्टी मतदान के बाद फैसला लेगी।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *