Air India Express का खास ऑफर : अब 883 रुपये में करें हवाई सफर,यहां से बुक करें टिकट

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Air India Express : मानसून के सीजन में हवाई यात्रा को सुलभ और किफायती बनाने के लिए टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) एक विशेष ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत अब मात्र 883 रुपये में फ्लाइट टिकट बुक की जा सकती है। यदि आप भी फ्लाइट टिकट बुक करने की योजना बना रहे हैं, तो आइए एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस शानदार ऑफर के बारे में विस्तार से जानें।

यह भी पढ़ें: Weather Punjab: पंजाब के 11 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, हिमाचल में लैंड स्लाइड को लेकर पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी

‘The BIGGEST SplashSale’ का एलान

टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘The BIGGEST SplashSale’ का एलान किया है। इस सेल के दौरान यात्री केवल 883 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं। एयरलाइन ने इसकी जानकारी अपने मोबाइल ऐप और अन्य प्रमुख बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर दी है। यह ऑफर 28 जून 2024 तक वैध रहेगा, यानी यात्री 28 जून तक इस ऑफर के तहत टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर 28 सितंबर तक वैलिड है।

टिकट कहां से बुक करें

Air India Express का खास ऑफर : अब 883 रुपये में करें हवाई सफर,यहां से बुक करें टिकट
Air India Express special offer

एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि यात्री airindiaexpress.com और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर एक्सप्रेस लाइट का किराया 883 रुपये से शुरू होता है, जबकि एक्सप्रेस वैल्यू की शुरुआती कीमत 1,096 रुपये है। एक्सप्रेस लाइट की टिकट बुक करने पर कोई शून्य सुविधा शुल्क नहीं देना होगा।

विशेष छूट और अतिरिक्त लाभ

Air India Express ने बताया है कि वह airindiaexpress.com पर बुकिंग करने वाले यूजर्स को विशेष छूट भी दे रही है। यूजर्स को zero check-in baggage की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, एयरलाइन यात्रियों को अतिरिक्त 3 किलोग्राम केबिन बैगेज की प्री-बुकिंग का विकल्प भी दे रही है।

Air India Express का खास ऑफर : अब 883 रुपये में करें हवाई सफर,यहां से बुक करें टिकट
Air India Express special offer

Air India Express ने चेक-इन बैगेज के लिए रियायती शुल्क में भी बदलाव किया है। अब घरेलू उड़ानों में 15 किलोग्राम के लिए 1000 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 20 किलोग्राम के लिए 1300 रुपये शुल्क लगेगा। यह संशोधन यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है और इससे उनकी यात्रा और भी सुलभ हो जाएगी।

लॉयल्टी मेंबर को अतिरिक्त लाभ

Air India Express के लॉयल्टी मेंबर को भी विशेष लाभ मिलता है। एयरलाइन इन मेंबर्स को 100-400 रुपये तक का स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। लॉग-इन करने वाले मेंबर्स को बिज और प्राइम सीटों पर 50 फीसदी की छूट मिलती है। इसके अलावा, एयरलाइन फूड पर 25 फीसदी और पेय पदार्थों पर 33 फीसदी की छूट भी देती है।

ऑफर का लाभ कैसे उठाएं

Air India Express का खास ऑफर : अब 883 रुपये में करें हवाई सफर,यहां से बुक करें टिकट
Air India Express special offer

अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको airindiaexpress.com या एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के मोबाइल ऐप का उपयोग करना होगा। यहां से टिकट बुक करते समय आपको एक्सप्रेस लाइट और एक्सप्रेस वैल्यू के विकल्प मिलेंगे, जिनके तहत आप 883 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, वेबसाइट पर बुकिंग करते समय विशेष छूट और अतिरिक्त लाभ का भी फायदा उठाएं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *