Jalandhar By Election: सुरजीत कौर ने अकाली दल के जिला प्रधान पर लगाए आरोप, पढ़ें पूरी खबर

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Election: शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) में बगावत के बाद जालंधर वेस्ट उप चुनाव (By Poll) को लेकर बड़ा ऐलान किया गया। गत दिन अकाली दल ने जालंधर वेस्ट से उम्मीदवार सुरजीत कौर (Surjit Kaur)से समर्थन वापस ले लिया है। इसके बाद सुरजीत कौर ने अकाली दल की जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें:  कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज

सुरजीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रैंस करके कहा कि बुधवार को नोमिनेश वापस लेने की तारीख थी, इसी बीच 2.45 बजे मन्नण ने रिटर्निंग अफसर को पत्र लिखकर उनका नोमिनेशन वापस लेने के लिए कहा, लेकिन उस पर साइन नहीं थे।

साइन मन्नण ने किए या फिर किसी और ने?

किसी ने उस पर फर्जी साइन कर दिए। ये साइन मन्नण ने किए या फिर किसी और ने, इस बारे कुछ नहीं पता है।सुरजीत कौर ने बताया कि उस पत्र में लिखा था कि, ”सुरजीत कौर अपना नोमिनेशन वापस लेती है और सारी पॉवर कुलवंत सिंह मन्नण को सौंपती है।” इस बारे में पुलिस में शिकायत दी जाएगी।

अकाली दल के पूर्व प्रधान ने कहा

इस संबंधी बातचीत करते हुए यूथ अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखमिंदर सिंह राजपाल ने कहा कि पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने जालंधर वेस्ट उप चुनाव के लिए उम्मीदवार की जिम्मेदारी महिंदर सिंह के.पी., गुरप्रताप सिंह वडाला व बीबी जगीर कौर सौंपी थी, जिसके बाद उन्होंने जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी सुरजीत कौर को टिकट दी।

Sukhminder-Singh-Rajpal
Sukhminder-Singh-Rajpal

अगर बीबी जगीर कौर व गुरप्रताप सिंह वडाला ने पार्टी के खिलाफ बगावत की है तो सुरजीत कौर से समर्थन वापस क्यों लिया गया, जोकि बहुत गलत बात है।

वहीं अकाली दल द्वारा सुरजीत कौर को दरकिनार किए जाने के बाद अकाली दल की जालंधर से उम्मीदवार सुरजीत कौर का एक और बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह सरबजीत खालसा और अमृतपाल से समर्थन मांगेंगी। उनका कहना है कि जल्द ही दोनों के परिवारों से मिलेंगी। यही नहीं वह सिमरनजीत सिंह मान से भी समर्थन लेंगी।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *