Punjab News: आइरलैंड के राजदूत ने पंजाब विधान सभा स्पीकर के साथ की मुलाकात

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भारत में आयरलैंड (Ireland) के राजदूत श्री केविन कैली (Ambassador Mr. Kevin Kelly) ने अपने तीन सीनियर साथियों सहित आज गुरूवार को पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) के साथ मुलाकात की।

Weather Update: मानसून ने दी दस्तक, कई राज्यों में भारी बारिश, गर्मी से मिली राहत

पंजाब विधान सभा (Punjab Vidhan Sabha) में हुई मुलाकात दौरान दोनों नेताओं ने भारत और आइरलैंड में आपसी सहयोग को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया। स.संधवां ने पंजाब और आइरलैंड में कृषि, इंडस्ट्री, प्रौद्यौगिकी एंव अन्य क्षेत्रों में ठोस सहयोग पर ज़ोर दिया।

IRISH AMBASSADOR CALLS ON PVS SPEAKER2
IRISH AMBASSADOR CALLS ON PVS SPEAKER

प्रौद्यौगिकी में आपसी अदान- प्रदान

दोनों नेताओं ने आपसी विचार-विर्मश के बाद कहा कि भारत एंव आयरलैंड अलग- अलग क्षेत्रों में ज्ञान और प्रौद्यौगिकी के आपसी अदान- प्रदान से लाभ उठा सकते है। स. संधवां ने श्री केविन कैली को आइरलैंड की कंपनियों को पंजाब में निवेश करने हित प्रेरित करने को कहा।

IRISH AMBASSADOR CALLS ON PVS SPEAKER2
IRISH AMBASSADOR CALLS ON PVS SPEAKER2

मीटिंग दौरान श्री केविन कैली ने आइरलैंड और भारत दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को याद किया। उन्होंने पंजाबियों के मेहनत करने वाले जज़बे की भी प्रशंसा की। श्री केविन कैली ने बताया कि आइरलैंड, भारत के साथ मज़बूत द्विपक्षीय सहयोग को लगातार आगे बढा रहा है, जिससे दोनों देशों के आपसी सम्बन्ध ज्यादा मज़बूत होंगे।

IRISH AMBASSADOR CALLS ON PVS SPEAKER2
IRISH AMBASSADOR CALLS ON PVS SPEAKER2

ये अधिकारी रहे मौजूद

भारत में आइरलैंड के राजदूत, श्री केविन कैली के साथ श्री रेमंड मुलेन डिप्टी अम्बैसडर, श्री पीडर ओ’ हुबेन काऊंसलर, सैकिंड सैक्ट्री और श्री कैरबरे ओ’ फीयरघाल, वीज़ा दफ़्तर के प्रमुख भी मौजूद थे।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *