Canada-Punjab News: Study Visa पर कनाडा गए पंजाब के युवक ने की आत्महत्या!

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Canada-Punjab News: कनाडा (Canada) से एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आ रही है, जहां पिछले एक हफ्ते से लापता अब्बूवाल गांव के युवक द्वारा Niagara Falls में कूदकर आत्महत्या कर ली गई। लापता युवक चरणदीप सिंह पुत्र जोरा सिंह 10 माह पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था।

यह भी पढ़ें:  कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज

मृतक युवक चरणदीप सिंह के चाचा सुखमिंदर सिंह ने बताया कि चरणदीप सिंह की आत्महत्या की जानकारी कनाडा पुलिस ने दी है, उन्होंने बताया कि चरणदीप सिंह ने अपना फोन नियाग्रा फॉल्स के किनारे रखा और पानी में कूद गया।

Young Man Die In Canada
Young Man Die In Canada

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

उसके कूदने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। कनाडाई पुलिस के मुताबिक, शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि नियाग्रा फॉल्स में कई शव मिल चुके हैं और चरणदीप सिंह की पहचान डी.एन.ए. के जरिए की गई है।

Study-in-Canada
Study-in-Canada

उसके आत्महत्या का कोई कारण अभी तक सामने नहीं आया है। मृतक के परिवार ने चरणजीत का शव पंजाब लाने की अपील की है, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *