Jalandhar News: परिवार ने बच्चे को PUBG खेलने से मना किया तो बच्चे ने उठाया ये कदम

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर के मॉडल टाउन (Model Town) में 17 वर्षीय लड़के ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, इलाके में चर्चा है कि परिवार ने बच्चे को पब-जी गेम (PUBG Game) खेलने से मना किया था, जिसके चलते बच्चे ने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़ें:  कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज

लेकिन जालंधर पुलिस के एसीपी हरजिंदर सिंह ने कहा- ऐसा कुछ नहीं है, बच्चा प्रवासी परिवार से था। वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। वह मॉडल टाउन में किसी के घर में केयरटेकर का काम करता था।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

मृतक बच्चे की पहचान करनवी सिंह पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जालंधर सिविल अस्पताल भेज दिया है। बच्चे की मौत से परिवार गमगीन है।

PubG
PubG

जल्द ही पुलिस परिजनों के बयानों पर आगे की कार्रवाई करेगी। मां की डांट से परेशान होकर बच्चे ने आत्महत्या की है। मां ने बच्चे को पब जी खेलने से मना किया था।

कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस को दिए बयान में करणवीर के पिता रामचंद्र ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में लाइन मैन के पद पर कार्यरत हैं। सुबह-सुबह उनका बेटा करणवीर घर में बैठा हुआ था। कुछ देर बाद उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजन तुरंत बच्चे को निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। अस्पताल की ओर से मामले की सूचना पुलिस को दी गई।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *