Jalandhar News: आतंकी लखबीर लांडा के साथी गिरफ्तार, पाक से मंगवाते थे हथियार; मामला दर्ज

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalnadhar News: पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस (Jalandhar Commissionerate Police) ने आतंकी लखबीर लांडा के 5 साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 4 विदेशी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, 2 मैगजीन और 2 कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में सिटी पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: Rain in Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल टूटा, 6 लोग गंभीर घायल, बचाव कार्य जारी, कई उड़ानें रोकी गई, मुश्किल में पैसेंजर

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पिछले 15 दिनों से जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ जाल बिछा रखा था। 15 दिन के ऑपरेशन के बाद कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर लांडा गिरोह के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया गया।

सीमा पार से मंगवाते थे हथियार

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उक्त आरोपी पाकिस्तान से हथियारों की खेप मंगवाते थे। पंजाब सभी विभिन्न राज्यों में आरोपी नशे की सप्लाई, हत्या, फिरौती और जबरन वसूली जैसी की वारदातें कर चुके थे। पंजाब के विभिन्न जिलों में उक्त आरोपियों के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं।

DGP gaurav-yadav
DGP gaurav-yadav

सभी की आपराधिक गतिविधियों को सिटी पुलिस द्वारा पिछले काफी समय से ट्रैक किया जा रहा था। इसी के आधार पर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बीते कुछ दिनों से शहर में आरोपियों की मूवमेंट ज्यादा हो गई थी। डीजीपी यादव ने कहा- संगठित अपराध को खत्म करने के लिए ये सिटी पुलिस की अच्छी पहल है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *