Punjab News: वाइस चांसलर ने कॉलेज प्रिंसिपलों के लिए सख्त आदेश किए जारी, पढ़ें

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: एसोसिएशन ऑफ यूनाइटेड कॉलेज टीचर्स पंजाब एंड चंडीगढ़ ने पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ. रेनू विज से उन कॉलेज प्रिंसिपलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है जो रिटायरमेंट के बाद शिक्षकों को पूरी ग्रेच्युटी नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rain in Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल टूटा, 6 लोग गंभीर घायल, बचाव कार्य जारी, कई उड़ानें रोकी गई, मुश्किल में पैसेंजर

संगठन के सचिव प्रो. जसपाल सिंह एवं प्रवक्ता प्रो. तरुण ने बताया कि वाइस चांसलर को पत्र लिखकर स्मरण कराया गया है कि आपके विश्वविद्यालय ने पत्रांक ए-1, 4222 दिनांक 2/6/2023 के माध्यम से सभी यूनिवर्सिटियों के अधीन आते निर्देश दिया है कि रियायर्ड अध्यापकों को ग्रैच्युटी 1/1/2016 से 10 लाख रुपये के बजाय 20 लाख रुपये दी जाएगी।

प्रो. घई ने कहा कि 2016 के बाद सैकड़ों शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन पंजाब के किसी भी कॉलेज और चंडीगढ़ के एक-दो कॉलेजों को छोड़ कर किसी कालेज ने भी यूनिवर्सिटियों के आदेशों का पालन नहीं किया है।

घई ने सवाल उठाते हुए कहा…

प्रो. घई ने प्रेस के साथ वह दस्तावेज भी सांझा किया जिसमें बताया गया है कि प्रत्येक कॉलेज 2010 से 1500 रुपये हर साल जोकि अब 2774 रुपए है, सेवानिवृत्ति लाभ निधि के तहत ले रहे है। इस फंड से शिक्षकों को उनकी ग्रेच्युटी, लीव इन कैशमेंट, पीएफ आदि दिया जाना है।

Punjab News
Punjab News

घई ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में कॉलेजों ने इस फंड के तहत करोड़ों रुपये एकत्र किए हैं, लेकिन जब शिक्षक सेवानिवृत्त होते हैं, तो उन्हें बताया जाता है कि कॉलेज के पास पैसा नहीं है। घई ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कॉलेजों के पास पैसा नहीं है तो इस बात की जांच होनी चाहिए कि प्रिंसिपलों ने 20-20 लाख की बड़ी कारें छात्रों के पैसे से प्रिंसिपलों कैसे लेकर दी इसकी जाचं होनी चाहिए।

प्रो. जसपाल ने कहा कि यूनिवर्सिटियों के वाइस चांसलर को पत्र लिखा गया है कि ऐसे कालेज प्रिंसिपलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और रिटायर्ड अध्यापकों को उनकी 20 लाख रुपए की ग्रैच्युटी जल्द दिलाई जाए ताकि पैंशन पैंशन न होने की हालत में वह अपना बुढ़ापा अच्छे से गुजर-बसर कर सकें।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *