Punjab News: टांडा में भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद, 4 औरतें गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, टांडा उड़मुड़। Punjab News: जिला पुलिस प्रमुख सुरिंदर लांबा के निर्देशन में टांडा पुलिस (Tanda Police) ने 4 महिला नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों में भारी बारिश का अलर्ट, पर्यटकों के लिए जारी हुई गाईडलाइन

इस संबंध में जानकारी देते हुए टांडा थाने के एडिशनल एस. एच. ओ सब इंस्पेक्टर गुरुमीत सिंह ने बताया कि एस. पी जांच सरबजीत सिंह बाहीया और डी. एस. पी सब डिवीजन टांडा हरजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में टांडा पुलिस के ए. एस. आई राजेश कुमार गांव चौटाला नजदीक उषा उर्फ ​​चुही पत्नी राम लुभाया वासी चौटाला और गुरमीत कौर पत्नी बलविंदर पाल सिंह वासी नैनोवाल वैद को गिरफ्तार कर उक्त महिलाओं से 65 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया।

35 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद

इसी तरह टांडा पुलिस के ए. एस. आई लोक नाथ की पुलिस टीम ने म्याणी मोड़ पर सरबजीत कौर उर्फ ​​रोडी पत्नी सरूप नल निवासी चंडीगढ़ कॉलोनी टांडा और माणो पत्नी रोहित कुमार निवासी गन्ना फिल्लौर को गिरफ्तार करते हुए उक्त महिलाओं के पास से 75 ग्राम बरामद हुआ।

35 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद करते हुए चारों औरतें के खिलाफ एन. डी. पी. एस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि उक्त ड्रग तस्कर महिलाओं की सप्लाई लाइन का भी पता लगाया जा रहा है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *