Jalandhar News: सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के छात्रों की प्रसिद्ध अस्पतालों में प्लेसमेंट

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (St. Soldier Nursing training Institute) अपने अध्ययन और व्यावहारिक अनुभवों के लिए प्रसिद्ध है। कॉलेज 3 साल का जीएनएम कोर्स करवाता है। जिसे पीएनआरसी (मोहाली) और आईएनसी (नई दिल्ली) से मान्यता प्राप्त है।

यह भी पढ़ें: सरपंच हुए पावरफुल, DC के बराबर होगा सरंपचों का स्थान, पढ़ें CM का ऐलान

कॉलेज का आदर्श वाक्य है – “देखभाल में मजबूत नींव का निर्माण” और ताकत है – “मूल्यवान नैदानिक अनुभव”। इस कॉलेज में साल में कई गतिविधियां आयोजित की जाती हैं जैसे पैनल चर्चा, प्रदर्शनी रोल प्ले, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वृक्षारोपण अभियान, सामुदायिक जागरूकता अभियान जैसे सेमिनार।

Anil Chopra and Sangeeta Chopra
Anil Chopra and Sangeeta Chopra

विद्यार्थियों को प्रशिक्षण का अवसर

इसके अलावा कॉलेज विद्यार्थियों को नैदानिक प्रशिक्षण का अवसर भी देता है। अब तक विद्यार्थियों ने सिविल अस्पताल, एपेक्स अस्पताल, टैगोर अस्पताल, एनएचएस अस्पताल, मान मेडिसिटी, इनोसेंट हार्ट होशियारपुर में प्रशिक्षण लिया है।

यही नहीं छात्रों की प्लेसमेंट सरकारी अस्पताल, पीआईएमएस अस्पताल, मैक्स, फोर्टिस, पीजीआई, सिंगापुर, दुबई, जर्मनी आदि मैं हो चुकी है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *