Punjab News: पंजाब पुलिस ने सरहद पार नशे की तस्करी के नैटवर्क का किया पर्दाफाश; 5 किलो हेरोइन सहित एक काबू

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के दिशा- निर्देशों पर नशे विरुद्ध शुरु किए अभियान दौरान अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने खेमकरन के लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा को 5 किलो हेरोइन सहित गिरफ़्तार करके सरहद पार नशीले पदार्थों की तस्करी के नैटवर्क का पर्दाफाश किया है।

यह भी पढ़ें: सरपंच हुए पावरफुल, DC के बराबर होगा सरंपचों का स्थान, पढ़ें CM का ऐलान

यह सम्बन्धित जानकारी देते हुए डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (DGP) पंजाब गौरव यादव ने आज यहाँ बताया कि हेरोइन की खेप बरामद करने के इलावा, पुलिस टीमों ने दोषी का सपलैंडर मोटरसाईकल भी ज़ब्त किया है, जिस पर वह सवार था।

gaurav-yadav
gaurav-yadav

नशीले पदार्थों की खेप मंगवाने के लिए ड्रोन का प्रयोग

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मुलजिम लखविंदर लक्खा पाकिस्तान अधारित नशा तस्कर अली के सीधे संपर्क में था और नशा तस्करी करता था। उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की खेप मंगवाने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा था।

डीजीपी ने कहा कि नए अपराधिक कानूनों के उपबंधों अनुसार गज़टिड अधिकारी की मौजूदगी में पूरी तलाशी और बरामदगी की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले- पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Ranjit Singh Dhillon IPS
Ranjit Singh Dhillon IPS

अमृतसर डिलीवर करने जा रहा

आप्रेशन के विवरन सांझा करते पुलिस कमिश्नर ( सीपी) अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस टीमों को ठोस सूचना मिली थी कि नशा तस्कर लखविंदर लक्खा ने नशीले पदार्थों की खेप हासिल की है और इसको खेमकरन से अमृतसर डिलीवर करने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए एडीसीपी सीटी- 2 अभिमन्यु राणा के नेतृत्व में सीआईए- 2 की पुलिस टीमों ने जाल बिछा कर मुलजिम को खेमकरन के इलाके से सफलतापूर्वक काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धित आगे वाली जांच जारी है।

इस सम्बन्धित एक मामला अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21सी, 23 और 25 के अंतर्गत एफ. आई. आर. 130 तिथि 01/ 07/ 2024 दर्ज है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *