डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग (Chandigarh Education Department) ने दो निजी स्कूलों को शो कॉज नोटिस जारी किया है। हीट वेव अलर्ट (Heat Wave Alert) के बाद छुट्टियां के आदेशों का उल्लंघन कर स्कूल खोलने पर नोटिस (Notice) भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: पंजाब के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में होगी बारिश
सैक्टर-26 स्थित सेंट कबीर पब्लिक स्कूल और सैक्टर-43 स्थित शिशु निकेतन मॉडल स्कूल को नोटिस भेजकर आदेश न मानकर स्कूल खोलने की वजह पूछी गई है।
आदेश में साफ- साफ लिखा था कि…
मई को सभी शिक्षा विभाग ने 21 मई स्कूलों को आदेश जारी कर 22 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की थी। आदेश में साफ- साफ लिखा था कि 21 मई तक ही स्कूल परिसर खुलेंगे।

इसके बावजूद सैक्टर-26 स्थित सेंट कबीर स्कूल और सैक्टर-43 स्थित शिशु निकेतन स्कूल परिसर खुले थे। विभाग के पुराने आदेश के अनुसार दोपहर 12 बजे बच्चों की छुट्टी हो रही थी। स्कूल के गेट और स्कूल बस में बच्चे जाते हुए दिखाई दे रहे थे।


