Satsang Tragedy: सत्संग में मची भगदड़, बच्चों समेत 50 से ज्यादा लोगों की मौत, 200 घायल

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, हाथरस। Satsang Tragedy: भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 150 से अधिक भक्त घायल हैं। कई की हालत गंभीर हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के बाद हालात भयावह हैं। अस्पताल के बाहर शव जमीन पर बिखरी पड़े हैं। टैंपो में लादकर शवों और घायलों को ले जाया गया है। हादसे में 150 घायल हैं।

यह भी पढ़ें: सरपंच हुए पावरफुल, DC के बराबर होगा सरंपचों का स्थान, पढ़ें CM का ऐलान

यह हादसा हाथरस (Hathras) में हुआ है। CMO उमेश त्रिपाठी ने बताया- हाथरस से अब तक 27 शव एटा लाए गए। इनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। बाकी शव CHC सिंकदराराऊ में हैं। शवों के पंचनामा की प्रक्रिया चल रही है। फिर पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। सत्संग में 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी।

cm-yogi
cm-yogi

सीएम ने घटनास्थल पर भेजे अधिकारी

हादसा हाथरस के फुलरई गांव में हुआ है। हादसे के बाद जैसे-तैसे घायलों और मृतकों को बस-टैंपों में लादकर अस्पताल ले जाया गया। सीएम योगी ने मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। घटना के कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की टीम गठित की गई है।

भोले बाबा का असली नाम नारायण साकार हरि है। वह सत्संग करते हैं। एटा जिले की पटयाली तहसील के गांव बहादुर के रहने वाले हैं। उन्होंने 26 साल पहले सरकारी नौकरी छोड़कर प्रवचन शुरू किया था। प्रवचन में वह दावा करते हैं कि वे गुप्तचर ब्यूरो में नौकरी करते थे। भोले बाबा के अनुयायी पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड में ज्यादा हैं।

Haryana News
Haryana News

क्यों मची भगदड़

सत्संग खत्म हो गया था। एक साथ लोग निकल रहे थे। हॉल छोटा था। गेट भी पतला था। पहले निकलने के चक्कर में भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे पर गिर पड़े। ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। इस वजह से 150 से अधिक लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद एक साथ इतने घायल पहुंचे कि सरकारी अस्पताल फुल हो गए। सीएचसी के बाहर कुछ लोग तड़पते हुए नजर आए।

भोले बाबा की तस्वीर
भोले बाबा की तस्वीर

भीड़ और लाशों के बीच अपनों की तलाश

हाथरस प्रशासन ने प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। सभी से बेड रिजर्व रखने को कहा है। घायलों को अब प्राइवेट अस्पताल ले जाया जा रहा है। मौके पर हालात बेकाबू है। हर कोई भीड़ और लाशों के बीच अपनों को तलाश रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी ज्योति ने बताया- हम लोग शांति सत्संग में गए थे। सत्संग खत्म होने के बाद हम लोग निकलने लगे। भीड़ बहुत ज्यादा थी, तभी अचानक भगदड़ मच गई। जिससे कई लोग एक दूसरे पर गिर गए। कई लोगों की जान चली गई। मेरे साथ आए कई लोगों की जान चली गई है। मैं भी दब गई थी। लगा था कि मौत हो जाएगी, लेकिन किसी तरह से बच गई।

Yogi-Adityanath
Yogi-Adityanath

सीएम ने जताया दुख

सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के उचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा मे... Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ...