Sidharth Malhotra : फैन के प्यार का धोखा,बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर 50 लाख की ठगी!

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नेशनल डेस्क | Sidharth Malhotra : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक बड़ी फैन मीनू वसुदेव के साथ बहुत बुरा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर उन्होंने बताया कि उन्हें 50 लाख रुपये से भी ज्यादा का चूना लगा दिया गया। दरअसल, उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा की जान को खतरे में होने की झूठी खबर देकर ठग लिया गया।

यह भी पढ़ें:  कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज

कैसे फंसाया गया मीनू को?

मीनू को सोशल मीडिया पर Sidharth Malhotra के एक फैन पेज (@SidMalhotraNews) से संपर्क किया गया। इस पेज के जरिए उन्हें बताया गया कि सिद्धार्थ को उनकी पत्नी कियारा आडवाणी से खतरा है। इतना ही नहीं, उन्हें ये भी बताया गया कि कियारा ने सिद्धार्थ को धमकाकर शादी की है और उनका साथ छोड़ने के लिए जादू-टोना भी कर रही हैं। ये सुनकर मीनू घबरा गईं और उन्होंने सिद्धार्थ को बचाने के लिए मदद करने का फैसला किया।

भरोसे का फायदा उठाकर ठगी

मीनू को लगा कि वो अपने पसंदीदा अभिनेता की मदद कर रही हैं। लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हो रहा है। दरअसल, उन्हें Sidharth Malhotra से बात करवाने और उनकी “इनसाइड जानकारी” देने के नाम पर लगातार पैसे देने के लिए कहा जाता रहा। यही नहीं, उन्हें Sidharth Malhotra को एक गिफ्ट बास्केट भेजने के लिए भी पैसे देने पड़े, लेकिन बाद में पता चला कि वो तो सिर्फ एक फोटोशॉप की तस्वीर थी।

न्याय की मांग

अब मीनू को धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने सोशल मीडिया पर सबूतों के साथ अपनी कहानी बताई। उन्होंने इंसाफ की मांग की है।

Sidharth Malhotra का अब तक कोई बयान नहीं

इस मामले में अभी तक सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

फैन्स में गुस्सा

सिद्धार्थ के बाकी फैन्स भी इस घटना से बहुत गुस्से में हैं। वो मीनू की पोस्ट्स को शेयर कर रहे हैं ताकि ये बात खुद सिद्धार्थ तक पहुंच सके।

सोशल मीडिया पर रहें सावधान

ये घटना हमें ये सीख देती है कि सोशल मीडिया पर हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए। वहां जो भी जानकारी सामने आती है, उस पर यकीन नहीं करना चाहिए। किसी भी तरह की मदद के लिए हमेशा भरोसेमंद सूत्रों से ही संपर्क करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *