Jalandhar By Election: CM पर भड़के BJP पंजाब प्रधान, बोले- पावर का दुरुपयोग न करें

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) पंजाब के प्रधान सुनील कुमार जाखड़ (Sunil Jakhar) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आज जालंधर पहुंचकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें:  कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज

सुनील जाखड़ ने कहा- आज के समय में सरकारें चादरें बिछाकर बैठी हैं और कहती हैं कि पैसा फेंको और अपना काम करवाओ। पहले कांग्रेस ऐसा करती थी और अब आम आदमी पार्टी कर रही है। बाजवा ने कहा- पंजाब में भ्रष्टाचार हो रहा है, ये सीएम की इजाजत के बिना संभव नहीं है।

आप सरकार चुप है

भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा- राज्य में नशे के कारण पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन आप सरकार चुप है। सीएम मान कहते थे कि आंखों में आंख डालकर बात करनी चाहिए।

जब ​​आप ऐसा करते हैं तो मामला एफआईआर तक पहुंच जाता है। कल यानी मंगलवार को रोड शो के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा था कि जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

बाजवा बोले- CM के शामिल हुए बिना भ्रष्टाचार संभव नहीं

जालंधर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा- अब तो सीएम मान द्वारा शीतल अंगुराल पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

मगर ये केस तो उनके खिलाफ पहले भी दर्ज थे, तब सीएम मान ने क्यों नहीं अंगुराल का रिकॉर्ड चेक करवाया। बाजवा ने कहा- सीएम मान अपने विरोधियों को साफ तौर पर चैलेंज करते थे कि हम पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप हो तो आप बताओ। सीएम मान की इजाजत के बिना पंजाब में भ्रष्टाचार नहीं हो सकता।

परागपुर में टोल लगना शुरू हो गया- बाजवा

बाजवा ने कहा- लाडोवाल टोल प्लाजा बंद कर अब परागपुर में टोल लगना शुरू हो गया है, क्योंकि सीएम वहां पर रह रहे हैं। अगर पंजाब के किसी नेता पर आरोप है तो केंद्रीय एजेंसियों को जांच सौंपी जाए। बाजवा ने कहा- 5 जुलाई को आप ओपन डिबेट रख लो, जहां पर अंगुराल भी आ जाए और आप और हम भी आ जाएंगे। जहां पर अंगुराल सरकार पर लगाए गए आरोपों के बारे में बात करेगा आप उसका जवाब दे देना।

Ladowal Toll Plaza
Ladowal Toll Plaza

बाजवा ने कहा- सरकार ने लोगों से काम करवाने के लिए चार्जिस तय किए हुए हैं। बाजवा ने कहा- आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत के पिता भगत चुन्नी लाल अभी भी बीजेपी में हैं। ऐसे में भगत पर उनके पिता ने यकीन नहीं किया, तो लोग क्या यकीन करेंगे। आप शहर से दड़ा सट्टा वालों से करीब 3 करोड़ रुपए सालाना कमा रही है।

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा- आज सारे शहर के सरकारी कर्मचारी सिर्फ वेस्ट हलके में काम कर रहे हैं, बाकी पूरे शहर का बुरा हाल हुआ पड़ा है। पूरे शहर में लॉ एंड ऑर्डर का बुरा हाल हो चुका है। पूरे शहर में सड़कों और कूड़े का बुरा हाल है। ऐसे में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

जाखड़ बोले- भगवंत मान दोगली पॉलसी खेल रहे

जाखड़ ने कहा- भगवंत मान साहिब आप दोगली पॉलिस खेल रहे हैं। दिल्ली में आप कह रहे थे कि केंद्र सरकार हमारे साथ धक्का कर रही है, मगर अब आप शीतल अंगुराल पर एफआईआर दर्ज करवाने की बात कर रहे है। जाखड़ ने कहा- आप ऐसा न करें, आपको पावर का दुरुपयोग करने का कोई अधिकार नहीं है। जाखड़ ने कहा- सरकार नशा खत्म करने में विफल रही है, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार की मंशा ही नहीं नशा खत्म करने की।

अमृतपाल को लेकर पंजाब सरकार पर भड़के जाखड़

अमृतपाल के वकील द्वारा स्पीकर से मांगी की छूट को लेकर जाखड़ जमकर भड़के। जाखड़ ने कहा- पंजाब सरकार कैसे एक ऐसे व्यक्ति को इजाजत दे सकती है, जोकि दुबई से आया है और नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत जेल में हैं।

CM-Bhagwant-Mann-
CM-Bhagwant-Mann

आज पंजाब किसी तरफ जा रहा है, समझ से बाहर हैं। भगवंत मान आज अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। जैसा काम आप कर रहे हो, ये काम स्टेज आर्टिस्ट को शोभा देते हैं, मुख्यमंत्री को नहीं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *