डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन (St. Soldier college of Education), जालंधर के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिणामों (University Result) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अलका गुप्ता ने बताया कि हाल ही में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) द्वारा घोषित बी.एड सेमेस्टर-1 के नतीजों में सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन जालंधर के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
वाइस चेयरपर्सन ने छात्रों को दी बधाई
जिसमें छात्रा मनप्रीत कौर (सीजीपीए 8.0), चाहत चतरथ (सीजीपीए 7.90), स्वाति शर्मा (सीजीपीए 7.90), स्वाति मल्होत्रा (सीजीपीए 7.80), तवलीन चुघु (सीजीपीए 7.80), मानवी चोपड़ा (सीजीपीए 7.80), सिमी अग्रवाल (सीजीपीए 7.70), मनिंदर कौर (सीजीपीए 7.70) और वेनिका चोपड़ा (सीजीपीए 7.70) प्राप्त कर ग्रुप का नाम रोशन किया।
छात्रों की इस उपलब्धि पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उन्हें और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।