डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: अमरनाथ यात्रियों की बस का ब्रेक फेल होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, अमरनाथ यात्रा से बस पंजाब के जिला होशियारपुर (Hoshiapur) जा रही थी, जिसकी ब्रेक फेल हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 तीर्थयात्री सवार थे जो होशियारपुर लौट रहे थे। जब बस बनिहाल के पास नचलाना पहुंची तो अचानक ब्रेक फेल हो गया।
यात्री चलती बस से कूद गए
ड्राईवर ने जैसे यात्रियों को बताया तो वे चलती बस से कूद गए, जिसमें से 3 महिलाए और एक बच्चे सहित कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए। गनीमत यह रही की कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।
वहीं सेना के जवानों और पुलिस कर्मियों की सूझ-बूझ से उक्त बड़ा हादसा दल गया, जिन्होंने टायरों के नीचे पत्थर रखकर बस को नदी में गिरने से रोक लिया। वहीं घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।