Punjab News: पंजाब में मानव तस्करी के आरोप में VISA पैलेस के ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

k.roshan257@yahoo.com
5 Min Read
Fraud Travel Agent

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के दिशा- निर्देशों अनुसार पंजाब (Punjab) को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पंजाब पुलिस (Punjab Police) के साईबर क्राइम (Cyber Crime) डिवीजऩ ने पंजाब से ग़ैर- कानूनी ढंग से लोगों को कम्बोडिया (Cambodia) और अन्य दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों (Southeast Asian countries) में भेजने वाले दो ट्रैवल एजेंटों को मानवीय तस्करी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है।

यह भी पढ़ें:  कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज

यह जानकारी देते हुए डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (DGP) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अमरजीत सिंह, जो कि मोहाली स्थित वीज़ा पेलेस इमीग्रेशन का मालिक है और उसके साथी गुरजोध सिंह के तौर पर हुई है।

gaurav-yadav
gaurav-yadav

डाटा एंट्री की नौकरियों का लालच

जानकारी अनुसार काबू किए ट्रैवल एजेंट भोले-भाले लोगों को डाटा एंट्री की नौकरियों का लालच दे कर पंजाब से कम्बोडिया भेजते थे। कम्बोडिया में मियाम रीप पहुँचने ’ और, उनके पासपोर्ट छीन लिए जाते है और फिर उनको साईबर सकैमिंग काल सैंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है जिससे साईबर फाईनांशियल फ्रॉड के लिए भारतीय लोगों को निशाना बनाया जा सके।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि कम्बोडिया स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में आने वाले पीडित की जानकारी के बाद स्टेट साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज करके इस केस सम्बन्धित जांच शुरू कर दी है। इस सम्बन्धित आइपीसी की धारा 370, 406, 420 और 120- बीज और इमीग्रेशन एक्ट की धारा 24 के अंतर्गत स्टेट क्राइम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

cyber-crime
cyber-crime

साईबर सकैमिंग वाले केन्द्रों में ज़बरदस्ती काम

उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि मुलजिमों ने कई व्यक्तियों को धोखे के साथ कम्बोडिया और अन्य दक्षिण- पूर्वी एशियाई देशों में भेजा है, जहाँ उनसे भारतीयों के साथ साईबर सकैमिंग वाले केन्द्रों में ज़बरदस्ती काम करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि साईबर ग़ुलामी में फंसे अन्य व्यक्तियों के विवरण प्राप्त किए जा रहे है और उन पीडितों और उनके परिवारों के साथ संपर्क कायम करने की कोशिश की जा रही है।

एडीजीपी साईबर क्राइम डिवीजऩ वी. नीरजा ने अन्य विवरण सांझा करते बताया कि स्टेट साईबर क्राइम की पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर दीपक भाटिया के नेतृत्व में वीज़ा पेलेस इमीग्रेशन के दफ़्तर पर छापा मारा और दोनों मुलजिमों को गिरफ़्तार किया।

Bank Cyber Attack: करोड़ों बैंक खाताधारकों के लिए खतरे की घंटी, RBI ने जारी किया अलर्ट!
RBI Bank Cyber Attack

ग़ैर- कानूनी गतिविधियां कर रहे थे

उन्होंने बताया कि मुलजिमों ने आगे खुलासा किया है कि वह अलग- अलग राज्यों के साथ सम्बन्धित अन्य एजेंटों की मिलीभुगत के साथ ग़ैर- कानूनी गतिविधियां कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे अन्य ट्रैवल एजेंटों और उनके साथियों की पहचान करने / काबू करने के लिए आगे वाली जांच की जा रही है।

ए.डी.जी.पी. ने नागरिकों को ऐसीं धोखाधड़ी वाली इमीग्रेशन गतिविधियों से सुचेत रहने और विदेशों, विशेषकर दक्षिण- पूर्वी एशियाई देशों में अच्छी नौकरियाँ देने के मौके प्रदान करने वाले ट्रैवल एजेंटों के झूठे वादों का शिकार न होने के लिए कहा।

भारतीय दूतावास तक पहुँच करे

यह भी सलाह दी जाती है कि संभावी रोजग़ारदाता के बारे में अच्छी तरह जांच की जाये, विशेषतौर पर जब ’ डाटा एंट्री आपरेटर’ नौकरी के नाम पर काम की पेशकश की जाती है। उन्होंने कहा कि किसी दबाव में कोई भी ग़ैर- कानूनी साईबर गतिविधियों न करने और भारतीय दूतावास तक पहुँच करे।

बता दे कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने रोजग़ार के उद्देश्यों के लिए विदेश जाने के इच्छुक व्यक्तियों को ज़रूरी सहायता सेवाएं प्रदान करने के लिए एक सिंगल- विंडो सुविधा केंद्र के तौर पर ओवरसीज वर्करज़ रिसोर्स सैंटर ( ओडबल्यूआरसी) की स्थापना भी की है।

इन नंबरों पर संपर्क करें

ओ.डब्ल्यू.आर.सी. 24ङ्ग7 हेल्पलाइन ( 1800113090) उपलब्ध है जिससे प्रवासियों और उनके परिवारों को एक टोल फ्री नंबर के द्वारा ज़रूरत आधारित जानकारी प्रदान की जा सके। यदि पंजाब राज्य का कोई अन्य व्यक्ति इस कथित घुटाले का शिकार हुआ है, तो वह व्यक्ति स्टेट साईबर क्राइम डिविजऩ, पंजाब हेल्पलाइन नं. 0172- 2226258 पर संपर्क करके विदेश मंत्रालय, नयी दिल्ली के द्वारा ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकता है।

PUNJAB का ये अफसर हर महीने कमाता है 50 लाख। GST घोटाले में बड़ा खुलासा | Daily Samvad
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
St Soldier News: सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस Punjab News: अकाली दल के इस नेता ने दिया इस्तीफा, पार्टी कर उठाए सवाल LPG Price Hike: आम जनता को बड़ा झटका, महंगे हुए LPG गैस सिलेंडर Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूलों में मनाया गया 'वर्ल्ड हेल्थ डे' : स्वास्थ्य व स्वच्छता का द... Tahira Kashyap Breast Cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, पोस्ट शेयर कर किया ... Petrol-Diesel Price Hike: लोगों को लगा महंगाई का बड़ा झटका, महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल Crime News: 'बड़े शहरों में ऐसा होता रहता है',महिला से छेड़खानी पर मंत्री ने दिया विवादित बयान, मचा ... Jalandhar News: जालंधर समेत कई जिलों में विजिलेंस की रेड, हिरासत में कर्मचारी और एजेंट ED Raid: पूर्व विधायक के घर ED की Raid, मचा हड़कंप; 14 महीने में दूसरी बार छापेमारी Holiday News: पंजाब में सरकारी छुट्टी की घोषणा, बंद रहेंगे शिक्षण व अन्य संस्थान