डेली संवाद, नई दिल्ली | IRCTC Bhutan Package: क्या आप सितम्बर में घूमने का प्लान बना रहे हैं? अगर प्रकृति की खूबसूरती के बीच शांत और सुकून भरा सफर चाहते हैं, तो इस बार भूटान घूमने का इरादा कर लीजिए. जी हां, भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने आपके लिए खास तोहफा पेश किया है |
यह भी पढ़ें: Jalandhar News: जालंधर में BJP के प्रत्याशी शीतल अंगुराल करने जा रहे हैं बड़ा धमाका
IRCTC ने भूटान घूमने के लिए एक शानदार पैकेज बनाया है, जिसके तहत आप 5 रात और 6 दिन में भूटान के तीन सबसे मनमोहक शहरों की सैर कर सकते हैं. ये पैकेज न सिर्फ घूमने का इंतजाम करता है, बल्कि आपके सफर को यादगार बनाने का पूरा ख्याल रखता है.
Bhutan पैकेज में क्या है खास?
- हवाई सफर का मजा: IRCTC का ये पैकेज आपको हवाई सफर का भी तोहफा देता है. आप लखनऊ से इंडिगो की इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेंगे. वहां से आप ड्रुक एयर की इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट से भूटान के खूबसूरत शहर पारो तक पहुंचेंगे.
- आरामदायक होटल स्टे: घूमने के बाद आराम भी जरूरी है. इस बात का पूरा ख्याल रखते हुए IRCTC आपको थिंपू और पारो में 2-2 रात और पुनाखा में 1 रात के लिए 3-स्टार होटल में रुकवाएगा.
- भूख मिटाने का लजीज इंतजाम: घूमने-फिरने के साथ स्वादिष्ट भोजन का भी मजा लिया जा सकता है. इस पैकेज में आपको 5 ब्रेकफास्ट, 6 लंच (1 विमान में और 1 पैक्ड लंच) और 5 डिनर की सुविधा मिलेगी.
- शानदार दर्शनीय स्थलों की सैर: भूटान की खूबसूरती को करीब से देखने के लिए आपको आधुनिक एसी टू बाई टू बसों द्वारा थिंपू, पारो और पुनाखा घुमाया जाएगा.
- टूर गाइड का साथ: सफर के दौरान किसी भी जगह का इतिहास या खासियत जानने के लिए आपकी मदद की जाएगी. लखनऊ से पूरे पैकेज के दौरान IRCTC का एक टूर मैनेजर आपका साथ देगा. साथ ही पारो एयरपोर्ट से अंग्रेजी बोलने वाला एक स्थानीय टूर गाइड भी आपके साथ रहेगा.
- यात्रा बीमा की सुविधा: कभी-कभी अप्रत्याशित घटनाएं हो जाती हैं. इस पैकेज में 70 साल से कम उम्र के यात्रियों के लिए यात्रा बीमा की सुविधा भी शामिल है.
- अन्य सुविधाएं: इस पैकेज में भूटान सतत विकास शुल्क भी शामिल है.
कितना खर्च आएगा?
- एक व्यक्ति के लिए: ₹1,11,700
- दो व्यक्तियों के लिए: प्रति व्यक्ति ₹84,800
- तीन व्यक्तियों के लिए: प्रति व्यक्ति ₹82,100
- बच्चों के लिए: प्रति व्यक्ति ₹78,700 से ₹75,300 (उम्र के अनुसार)
बुकिंग कैसे करें?
आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर या फिर किसी भी IRCTC ऑफिस में जाकर इस पैकेज को बुक कर सकते हैं.
Bhutan घूमने के लिए सितंबर महीना क्यों खास है?
सितंबर का महीना भूटान घूमने के लिए सबसे आदर्श समयों में से एक माना जाता है. इस दौरान न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा सर्दी. मौसम सुहाना होता है, घूमने फिरने में आनंद आता है. साथ ही सितंबर में भूटान में कई त्योहार भी मनाए जाते हैं, जिनमें शामिल होकर आप वहां की संस्कृति को करीब से जान सकते हैं.
Bhutan के इन खूबसूरत शहरों की सैर करें
IRCTC के इस पैकेज के अंतर्गत आप भूटान के तीन खास शहरों: थिंपू, पारो और पुनाखा की सैर कर सकते हैं. आइए जल्दी से जानते हैं इन शहरों के बारे में:
- थींपू: भूटान की राजधानी, थिंपू एक आधुनिक शहर है, जहां आपको भूटानी संस्कृति का भी अच्छा खासा मेल देखने को मिलेगा. यहां आप ट्रैडीशनल भूटानी मठों, भव्य महलों और दिलचस्प संग्रहालयों को देख सकते हैं.
- पारो: पारो घाटी की मनमोहक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां आप टाइगर नेस्ट मठ (टक्संग मठ) के दर्शन कर सकते हैं, जो एक ऊंची चट्टान पर बना हुआ है और भूटान का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है. इसके अलावा आप पारो चू जो डोंग (प Paro Chhu Dzong) किले की खूबसूरती भी निहार सकते हैं.
- पुनाखा: पुनाखा को कभी भूटान की राजधानी होने का गौरव प्राप्त था. पुनाखा घाटी की शांत वादियां और पुनाखा dzong (पुनाखा dzong) की भव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.