डेली संवाद, नई दिल्ली | Mirzapur Season 3 : मिर्जापुर का तूफान एक बार फिर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर आ चुका है। 5 जुलाई को रिलीज हुए सीजन 3 में दर्शकों को वाराणसी के गैंगस्टर संसार में एक बार फिर से ले जाया गया है। इस बार कहानी में कुछ नयापन भी देखने को मिला है, मसलन दिव्येंदु शर्मा द्वारा निभाए गए मुन्ना भैया का किरदार गायब और पंचायत सीरीज से कुछ कलाकारों की एंट्री। लेकिन एक चीज वही रही है – मिर्जापुर के कलाकारों का दमदार अभिनय।
लेकिन पर्दे पर धमाल मचाने के लिए कलाकारों को अच्छी खासी रकम भी मिलती है, ये तो जाहिर सी बात है। तो चलिए पर्दे के पीछे झांकते हैं और मिर्पजापुर 3 के कलाकारों की मोटी तनख्वाह के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Weather Update: पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें आज के मौसम का हाल
कालीन भैया बने सबसे महंगे
पंकज त्रिपाठी उर्फ मिर्जापुर के सबसे खूंखार गैंगस्टर कालीन भैया इस सीजन में भी छाए हुए हैं। पिछले सीजन में उनके दमदार किरदार के लिए उन्हें करीब 10 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन सूत्रों की मानें तो इस बार यह रकम 12 से 15 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। वाकई, कालीन भैया की दौलत तो पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी बढ़ती जा रही है।
गुड्डू पंडित भी हुए मालामाल
अली फजल द्वारा निभाया गया गुड्डू पंडित का किरदार पिछले सीजन में काफी पसंद किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले सीजन में उन्हें प्रति एपिसोड के हिसाब से 1.5 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं इस सीजन में उनकी तनख्वाह में भी इजाफा हुआ है और अनुमान है कि उन्हें हर एपिसोड के लिए करीब 2 करोड़ रुपये मिले हैं।
बाकी कलाकार भी नहीं रहे पीछे
रसिका दुग्गल (बीना त्रिपाठी), श्वेता त्रिपाठी (गोलू गुप्ता), विजय वर्मा (भोपा भंडारी) जैसे कलाकारों ने भी मिर्जापुर की कहानी में जान डाली है। सूत्रों के अनुसार रसिका दुग्गल को पिछले सीजन में प्रति एपिसोड 50 लाख रुपये मिलते थे, जो इस बार बढ़कर 75 लाख रुपये हो सकते हैं। इसी तरह श्वेता त्रिपाठी की तनख्वाह में भी 20 लाख का इजाफा होकर 60 लाख रुपये प्रति एपिसोड होने का अनुमान है। विजय वर्मा को भी पिछले सीजन के मुकाबले दोगुना यानी 40 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिलने की संभावना है।