डेली संवाद, जालंधर। Weather Update: मानसून (Monsoon) तो आ गया है, लेकिन पंजाब (Punjab Weather) में अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पिछले तीन दिनों में राज्य में 30 फीसदी कम बारिश (Rain) हुई है। पंजाब में 1 से 3 जुलाई तक औसतन 12.2 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक सिर्फ 8.6 मिमी बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने आधे पंजाब में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। विभाग के ताजा अलर्ट के अनुसार संगरूर, मानसा, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब में बारिश होगी।
तेज बारिश की संभावना
इसके साथ ही श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, तरनतारन, लुधियाना, रूपनगर, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर में रात साढ़े आठ बजे तक बारिश होने की संभावना है।
पंजाब में औसतन तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट बीते 24 घंटों में देखने को मिली है। पंजाब के फिरोजपुर व बठिंडा को छोड़ पूरे राज्य में तापमान 40 डिग्री से कम चल रहा है। बठिंडा में अधिकतम तापमान बीती शाम 44.1 और फिरोजपुर में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। लेकिन हवा में नमी की मात्रा बढ़ने के साथ ही राज्य में लोग उमस से परेशान हो रहे हैं।
इन जिलों में अच्छी बारिश
मानसून की मूवमेंट के बाद पहाड़ी राज्यों के साथ सटे पंजाब के जिलों में दबाव की स्थित बन रही है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, रूपनगर, एसबीएस नगर, मोहाली में अच्छी बारिश हो सकती है।
आज भी मौसम विभाग की तरफ से अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा 5 जुलाई शनिवार को पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट और होशियारपुर में बारिया का येलो अलर्ट है। वहीं, बीती शाम तक SBS नगर में 15 mm, रोपड़ में 9 mm और मोहाली में 2 mm बारिश रिपोर्ट की गई।