Canada Work Permit News: कनाडा जाने का झांसा! 32 लाख लेकर युवकों को घुमाया दुबई-अजरबैजान, जानें पूरा मामला

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, कनाडा | Canada Work Permit News : तीन युवकों को वर्क परमिट पर कनाडा भेजकर अच्छा पैसा कमाने का लालच देकर 32 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोप बूटगढ़ निवासी 9 लोगों पर है। आरोपियों ने तीनों युवकों को टूरिस्ट वीजा पर दुबई और अजरबैजान भेज दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा गए 2 पंजाबी युवकों की सड़क हादसे में मौत

क्या है पूरा मामला?

जगाधरी की गांधी धाम कॉलोनी निवासी विकास शर्मा ने बताया कि नवंबर 2023 में उनके रिश्तेदार ने उसे अपने रिश्तेदार बूटगढ़ निवासी संदीप कुमार के बारे में बताया। जिसके बाद वह आरोपी संदीप से मिला। उसने उसे बताया कि वह विदेश में आता जाता रहता है। लोगों को विदेश भिजवाने का भी काम करता है।

इसके बाद आरोपी संदीप के माध्यम से उसके साथ कार्य करने वाली बूटगढ़ निवासी कोमल शर्मा, मंजू देवी, मोहम्मद हादिल, विकास, रवीश, गुरप्रीत, स्नेहलता और राशि वालिया से मिला। आरोपियों ने उसे वर्क परमिट पर कनाडा (Canada Work Permit) भिजवाने का झांसा दिया। साथ ही कहा कि यदि कोई जानकार विदेश जाना चाहता है तो उसे भी भिजवा देंगे। इस पर उसने अपने दोस्त गांव लाहड़पर निवासी मलकीत सिंह और पंजाब के गांव राजपुरा निवासी जितेंद्र शर्मा के बारे में बात कर ली।

दूसरा मामला

Canada Work Permit
Canada Work Permit News

आरोपियों ने तीनों को विदेश (Canada Work Permit) भिजवाने के नाम पर 32 लाख रुपये मांगे। सब कुछ तय होने पर आरोपियों ने दस्तावेज ले लिए। आरोपियों ने अलग-अलग कर उनसे 32 लाख रुपये ले लिए। जिसके बाद उन्हें टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेजा गया। जहां पर वह अपने खर्च पर कुछ दिन रहे। फिर उन्हें अजरबैजान भेजा गया। बाद में आरोपियों ने कहा कि अब भारत में बायोमीट्रिक होगा। इसके बाद सीधा कनाडा पहुंच जाएंगे।

उनकी बातों में आकर अजरबैजान से भारत आ गए, लेकिन यहां पर न तो बायोमीट्रिक लगा और न ही उन्हें कनाडा भेजा गया। जब आरोपियों से बात की तो वह टाल मटोल करने लगे। उनसे रुपये वापस मांगे लेकिन रुपये देने से भी इनकार कर दिया। विदेश में भी रहने व आने जाने में उनके लगभग चार लाख रुपये खर्च हुए। परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी।

वर्क परमिट की बजाए टूरिस्ट वीजा पर भेजा किर्गिस्तान

Canada Work Permit
Canada Work Permit News

जठलाना की रहने वाली जिलावती ने बताया कि उसका बेटा धर्मबीर विदेश जाना चाहता था। इस दौरान उसके बेटे की मुलाकात गांव गुमथला निवासी कृपाल सिंह के साथ हुई। आरोपी ने उसके बेटे को बताया कि वह उसे वर्क परमिट (Canada Work Permit) पर अच्छे देश में भेज देंगे। जहां पर वह अच्छा पैसा कमा सकता है। आरोपी ने उससे विदेश भेजने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपी ने उसके बेटे को किर्गिस्तान भेज दिया।

आरोपी ने उसे बताया था कि वहां उसे एक कंपनी में काम मिल जाएगा। जब उसका बेटा वहां गया तो वहां उसे कोई कंपनी नहीं मिली। वीजा की जांच करने पर वह वर्क परमिट (Canada Work Permit) की जगह टूरिस्ट वीजा मिला। जिलावती ने बताया कि जब उसके बेटे ने उन्हें फोन कर इस बारे में बताया तो उसने आरोपी से बात की।

उसने उनकी बात सुनने से मना कर दिया। अब उसके बेटे का वीजा खत्म हो गया है। वह एक कमरे में बंद है। उसके लड़के को वहां की पुलिस की ओर से पकड़े जाने का डर है। उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। जठलाना थाना पुलिस ने आरोपी कृपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। 















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *