डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलके (Jalandhar West Constituency) के उप चुनाव (By Poll) में अब भाजपा (BJP) के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री चूनीलाल भगत ने अपने बेटे व AAP के उम्मीदवार मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) के लिए वोट मांगा है। इस पूरे उप चुनाव में पहली बार चूनीलाल भगत जनता के सामने आए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर मोहिंदर भगत को जिताने की अपील की है।
शुक्रवार को भगत चूनीलाल ने एक वीडियो शेयर कर अपने बेटे मोहिंदर भगत के लिए वोट मांगे। भगत चुनीलाल ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपने बेटे मोहिंदर भगत को वोट देकर विजयी बनाने का आग्रह किया। ताकि वह उनकी तरह क्षेत्र की सेवा कर सके।
मैं रिटायर हो चुका हूं, मेरा बेटा सेवा करेगा
भाजपा के पूर्व मंत्री भगत चूनी लाल ने शुक्रवार को जारी वीडियो में कहा- मैं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का विधायक रहा हूं और लोगों ने मुझे सेवा करने का मौका दिया। मेरी उम्र अधिक होने के कारण मैं चुनाव नहीं लड़ सकता। इसलिए मेरा बेटा मोहिंदर भगत चुनाव में खड़ा है।
देखें VIDEO
चूनी लाल ने कहा- मैं चाहता हूं कि ऐसा व्यक्ति इस विधानसभा क्षेत्र की सेवा करे तो अच्छा होगा। भगत चूनी लाल ने कहा- 10 जुलाई को मोहिंदर को वोट देकर जिताएं। ताकि वह विधानसभा क्षेत्र की सेवा कर सके।
भगत चूनी लाल राज्य के कैबिनेट मंत्री थे
आपको बता दें कि भाजपा में रहते हुए भगत चूनी लाल राज्य के कैबिनेट मंत्री थे। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने भाजपा के पोस्टर पर अपनी फोटो लगाए जाने पर आपत्ति जताई थी। चूनी लाल ने कहा था कि राजनीति से रिटायर्ड हो चुका हूं। मगर मेरी फोटो भाजपा उम्मीदवार लगवाए जा रहे पोस्टरों पर लगाई गई है। मगर अब मेरा राजनीति से कोई नाता नहीं है।
भगत चूनी लाल द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा गया था कि बेटे ने जब बीजेपी से चुनाव लड़ा तो उसे भाजपा के नेताओं और वर्करों द्वारा ही हराया गया था। जिसके चलते मेरे बेटे मोहिंदर भगत ने आम आदमी पार्टी जॉइंन करने का फैसला लिया था।