Saudi Visa: सऊदी का वीजा हुआ आसान! जानिए किस टाइप का वीजा है आपके लिए सही

Muskan Dogra
4 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

Saudi Visa: सऊदी अरब घूमने का सपना देख रहे हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है। अब सऊदी अरब ने भारतीय यात्रियों के लिए कई नए आसान वीजा विकल्प शुरू किए हैं। पहले सऊदी घूमने के लिए वीजा मिलना थोड़ा जटिल था, लेकिन अब यह काफी आसान हो गया है।

यह भी पढ़ें: Jalandhar News: जालंधर पहुंचे भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ, CM मान पर भड़के

Saudi की खूबसूरत लोकेशन्स अब आपके करीब

नए वीजा ऑप्शन के साथ, आप सऊदी (Saudi)अरब की कई खूबसूरत जगहों को आसानी से देखने का प्लान बना सकते हैं। रियाद की जगमगाती रोशनी, जेद्दा का समृद्ध इतिहास और संस्कृति, रेड सी के मनमोहक कोरल रीफ्स और अल-उला के प्राचीन मगरे हेरिटेज क्षेत्र – ये सभी लोकेशन्स अब आपकी पहुंच के अंदर हैं।

10 वीजा सुविधा केंद्रों से करें आवेदन

Saudi Visa: सऊदी का वीजा हुआ आसान! जानिए किस टाइप का वीजा है आपके लिए सही
Saudi Visa

पहले सऊदी वीजा(Saudi Visa) के लिए आवेदन करना थोड़ा पेचीदा था। लेकिन अब भारतीयों के लिए चीजें काफी आसान हो गई हैं। पूरे भारत में 10 वीजा सुविधा केंद्र खोले गए हैं। ये केंद्र मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलोर, लखनऊ, कोलकाता और कालीकट में स्थित हैं। आने वाले समय में और भी शहरों में ये केंद्र खोले जाने की उम्मीद है। इससे भारतीय यात्रियों को वीजा प्रक्रिया को पूरा करने में काफी सहूलियत होगी।

जानिए आपके लिए कौन सा वीजा ऑप्शन है सही

सऊदी (Saudi) अरब ने भारतीय यात्रियों को उनकी जरूरतों के हिसाब से कई तरह के वीजा ऑप्शन दिए हैं। आइए इन वीजा विकल्पों को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

स्टॉपओवर वीजा: अगर आप किसी और देश की यात्रा कर रहे हैं और रास्ते में कुछ समय के लिए सऊदी अरब रुकना चाहते हैं, तो स्टॉपओवर वीजा आपके लिए बेहतर विकल्प है। यह वीजा 96 घंटों तक के लिए वैध होता है और आप इसे सऊदी एयरलाइंस की वेबसाइट से 90 दिन पहले मामूली शुल्क देकर प्राप्त कर सकते हैं।

Saudi Visa: सऊदी का वीजा हुआ आसान! जानिए किस टाइप का वीजा है आपके लिए सही
Saudi Visa

ई-वीजा: यह वीजा उन भारतीय यात्रियों के लिए है जिनके पास पहले से ही अमेरिका, ब्रिटेन या किसी भी शेंगेन देश का वैध टूरिस्ट या बिजनेस वीजा है। साथ ही उनके पास उस वीजा के इस्तेमाल का प्रमाण भी होना चाहिए। इसके अलावा इन देशों का स्थायी निवास या जीसीसी देशों में कम से कम तीन महीने की वैधता वाला रेजिडेंस वीजा रखने वाले भी ई-वीजा के लिए योग्य हैं। ई-वीजा आप आधिकारिक सरकारी पोर्टल के माध्यम से यात्रा से पहले प्राप्त कर सकते हैं।

वीजा-ऑन-अराइवल: अगर आपके पास अमेरिका, ब्रिटेन या किसी भी शेंगेन देश का वैध टूरिस्ट या बिजनेस वीजा है और उसके इस्तेमाल का प्रमाण मौजूद है, तो आप सीधे सऊदी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भी वीजा प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, इन देशों के स्थायी निवासियों के लिए भी यही सुविधा है। वे एयरपोर्ट पर मौजूद सेल्फ- सर्विस कियोस्क या पासपोर्ट नियंत्रण कार्यालयों पर आवेदन कर सकते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *